Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 6:11 pm

लेटेस्ट न्यूज़

हैवान पति की रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी ; 24 घंटे में मिटा दिया पत्नी का नामोनिशान 

33 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

पहले पत्नी को घर के अंदर खूब पीटा, फिर उसका गला दबाकर उसकी जान ले ली। अब सवाल ये था कि लाश का क्या किया जाए। तो बस उसने पत्नी की लाश को अपने घर के पीछे वाले हिस्से में ही आग लगाने का मन बना लिया और व भी भरी दोपहरी में। घर के पीछे वो अपनी ही पत्नी की लाश को जला रहा था, लेकिन किसी को उसपर शक भी नहीं हुआ। जब पड़ोसी ने पूछा तो कह दिया सांप को जला रहा हूं। पत्नी की लाश धूं-धूं कर जल उठी और 24 घंटे के अंदर-अंदर खेल खत्म।

हैवान पति ने 24 घंटे में मिटाया पत्नी का नामो-निशान

मध्यप्रदेश के धार के पिपरीपुरा डेहर गांव में हुई ये खौफनाक घटना। आरोपी राधू अपनी पत्नी दया के साथ यहां रहता था। कुछ दिनों से राधू की पत्नी घर पर नहीं थी। लोगों ने दया के बारे में पूछा तो राधू ने बताया कि वो नर्मदा की परिक्रमा के लिए गई हुई है। दया के परिवारवाले भी उससे बात करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनका भी दया से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था। दूसरी तरफ दया का पति राधू सबको लगातार बरगला रहा था।

हैरान कर देगा इस कातिल पति का कबूलनामा

कुछ दिन बीत जाने के बावजूद जब दया के परिवारवालों की दया से बात नहीं हो पाई तो दया के भाई ने बहन के गायब होने की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने जांच शुरू की। राधू को हिरासत में लिया गया। उससे पूछताछ शुरू हुई तो जो उसने बताया उसे सुनकर पुलिस भी चौंक गई। पहले राधू कुछ कहानियां बनाता रहा, लेकिन सख्ती से पूछताछ के बाद राधू ने कहा कि अब तो दया की सिर्फ हड्डियां ही रह गईं हैं।

सांप बताकर पत्नी की लाश को आंगन में जलाया

दरअसल घर के पीछे पत्नी को जलाने के बाद इस हैवान ने पत्नी की हड्डियों को वहीं गाड़ दिया। पुलिस बताई गई जगह पर पहुंची वहां से दया की हड्डियां बरामद की गई। पड़ोसी, रिश्तेदार, हर कोई हैरान था कि वो दिन दहाड़े सबके सामने पत्नी को जला रहा था और लोगों को सांप कह कर बरगला रहा था। अब सवाल ये था कि आखिर इस हैवान ने पत्नी का कत्ल किया क्यों?

जमीन बेचने को लेकर पति-पत्नी में हुआ था विवाद

इस कत्ल की वजह जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। राधू ने कुछ समय पहले एक जमीन को बेचा था। ये जमीन बेचने से राधू की पत्नी दया नाराज थी। वो नहीं चाहती थी कि उस जमीन को बेचा जाए। इस बात को लेकर अक्सर दोनों में कलह होने लगी। उस दिन भी इस जमीन को लेकर ही दोनों में बात शुरू हुई और बात झगड़े तक पहुंच गई। गुस्से में राधू ने अपनी पत्नी की पीटना शुरू कर दिया और फिर गला दबा दिया। पत्नी की जान जा चुकी थी।

पत्नी की परिक्रमा की बात से लोगों को बरगलाता रहा

अब इस हैवान पति को डर लगा कि अगर पुलिस तक बात पहुंच गई तो उसे सजा होगी और इसलिए इसने लाश को ठिकाने लगाने का तरीका ढूंढा। इसने सोचा पत्नी को सांप बताकर अगर घर में ही जला दिया जाए तो किसी को शक नहीं होगा। लोगों को पत्नी की परिक्राम की बात बताकर ये बरगलाता रहेगा और हुआ भी ऐसा ही किसी को पता ही नहीं चला कि घर में कत्ल भी हो गया और पत्नी को जला भी दिया गया। दया के परिवारवालों की शिकायत के बाद ही पूरा मामला सामने आ पाया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़