राकेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया। बरहज क्षेत्र के ग्राम पंचायत गहिला में लांस नायक शहीद उमेश यादव की याद में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रात्रिकालीन जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसके विशिष्ठ अतिथि आदर्श कल्याण सेवा समिति के उपाध्यक्ष राकेश यादव और मुख्य अतिथि शशांक यादव ऊर्फ लालबाबू रहे। शशांक यादव ने फीता काटकर मैच का शुभ आरम्भ किया।
राष्ट्रगान के साथ मैच शुरू हुआ,जो टीकमपार और मौनागड़वा के बीच खेला गया जिसमें मौनागड़वा ने टॉस जीतकर कोट प्राप्त किया। हाफ टाइम तक 30–18 के अंकों के साथ बढ़त बना लिया जिसे कायम रखते हुए मौनागड़वा की टीम ने 56—35 के अंतर से टीकमपर को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
इस मैच रेफरी नेशनल खिलाड़ी चंद्रभान यादव और गोविन्द कुमार तथा मैच के कॉमेंटेटर शैलेश कुमार और सुनील यादव रहे। मैच के आयोजक आशिक यादव रहे।शशांक यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के युवा ही कबड्डी को नई ऊंचाई तक ले जाने में सक्षम है।
इस तरह की प्रतियोगिता से ही ग्रामीण युवाओं में नई ऊर्जा का संचार होगा। जिससे जिले और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। इस मैच में जयपति यादव, रामवीर यादव,आप नेता छोटेलाल शर्मा, अनिरुद्ध यादव, रामसमूज, रामसकल कुशवाहा, धीरज कुशवाहा, जनार्दन यादव, रामबाबू, आकाशचंद्र कुशवाहा, मुकेश यादव, गोलू, भोलू, देवाजीत यादव, अध्यक्ष संतोष यादव के साथ आदर्श गहिला कल्याण सेवा समीति के सभी सदस्यों ने खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."