इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। भाटपार रानी के जमा मस्जिद में मौलाना अहमद हुसैन के देखरेख में ईद उल फितर की नमाज अदा की गई।
मौलाना अहमद हुसैन ने तकरीर में बताया कि ईद उल फितर माहे रमजान खत्म होने के बाद बहुत ही नसीब वालों को मुबारक होता है। हम लोग माहे रमजान का एक महीना रोजा रखते हैं, इबादत करते हैं, नमाज पढ़ते हैं, अपने गुनाहों को माफ कराते हैं। उसी खुशी में हम लोगों को अल्लाह तबारक ताला की तरफ से खुशी मनाने के लिए यह ईद उल फितर की नमाज मिला है।
ईद उल फितर की नमाज में बच्चे भी नमाज पढ़ने जामा मस्जिद भाटपार रानी में तशरीफ लाए तथा बच्चों के साथ उनके वालिद भी नमाज पढ़ने के लिए बहुत ही दूर-दूर गांव से जमा मस्जिद भाटपार रानी में तशरीफ लाए।
जमा मस्जिद भाटपार रानी की कमेटी द्वारा जमा मस्जिद में नमाजियों के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया था तथा ईद उल फितर की नमाज के बाद मौलाना अहमद हुसैन के साथ सारे नमाजी अपने मुल्क की हिफाजत और बरकत की दुआ मांगे।
ईद उल फितर के नमाज के समय भाटपार रानी थाने की पुलिस फोर्स मौजूद रही तथा पुलिस फोर्स जमा मस्जिद भाटपार रानी के चारों तरफ तैनात रही कि किसी भी तरह की नमाजियों के साथ कोई दिक्कत ना हो।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."