राकेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया। जनपद के सलेमपुर नगर स्थित जी एम एकेडमी सिनियर सेकेंडरी स्कूल के पूर्व अध्यक्ष एवं पी जी कालेज आश्रम बरहज के पूर्व संस्कृत विभागाध्यक्ष स्व. डॉ. काशीनाथ मिश्र एवं पूर्व अध्यापक स्वर्गीय राधेश्याम मणि की द्वितीय पुण्यतिथि विद्यालय के सभागार में मनाई गई।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के उपप्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी द्वारा डॉ. काशीनाथ मिश्र एवं पूर्व अध्यापक स्वर्गीय राधेश्याम मणि की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया, तत्पश्चात विद्यालय के अन्य सभी शिक्षक शिक्षिकाओं तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा पुष्पांजलि के रूप में अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की गई।
इसी क्रम में उपस्थित सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों को विद्यालय के उपप्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. मिश्र संस्कृत के मूर्धन्य विद्वान थे जिनका मार्गदर्शन एवं सानिध्य हम सभी को अनवरत मिलता रहा। उनके पिता भी बैतालपुर में संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य थे। इसी के साथ परिवार के अधिकतम सदस्य भी संस्कृत की विरासत को संभाल के रखते गए। अब समय के साथ बदलाव हो रहा है और इस परिवार के बच्चे इंजीनियरिंग एवं चिकित्सा आदि के क्षेत्र में भी जाने लगे हैं। हम सभी का सौभाग्य रहा कि पूरे जी एम एकेडमी परिवार को डॉ. मिश्र जैसे अभिभावक का आशीर्वाद एवं स्नेह सदैव मिलता रहा। उनका हमारे बीच से इतना जल्दी चले जाना अत्यंत ही कष्टकारी रहा परंतु हम कर भी क्या सकते थे? विधि के विधान को टाला नहीं जा सकता। हम सभी उनके आदर्शों पर चलते हुए उनके सपनों को साकार करने काअनवरत प्रयास करें, यही सच्चे अर्थों में उनको दी हुई श्रद्धांजलि होगी।
इसी क्रम में उनके शिष्य एवं विद्यालय के हिंदी अध्यापक ज्ञानेंद्र मिश्र ने उनकी कृतियों पर मर्मस्पर्शी प्रकाश डाला।
विद्यालय में पूर्व अध्यापक स्वर्गीय राधेश्याम मणि के योगदान पर भी प्रकाश डाला गया तथा दोनों को श्रद्धा सुमन सबके द्वारा अर्पित किया गया।
विद्यालय के प्रबंधक डॉ. श्री प्रकाश मिश्र एवं प्रधानाचार्या डॉ. संभावना मिश्रा जी एम एकेडमी की दूसरी शाखा गोरखपुर में आयोजित पुण्यतिथि के कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण सलेमपुर शाखा पर उपस्थित नहीं हो सके परंतु वहीं से ऑनलाइन यहां के कार्यक्रम को देखते हुए नम आंखों से अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किए साथ ही डॉ. मिश्र के नाम पर रुद्राभिषेक का कार्यक्रम भी पूर्ण किए।
इस मौके पर एस एन पांडेय, वी वी सहदेव, श्वेता राज, अजय मिश्र, एस के गुप्त,आशुतोष तिवारी, डी मिश्र, अरुण तिवारी, प्रमोद कुमार, सीमा पांडेय, डॉ. त्रिपुरारी मिश्र, निधि द्विवेदी, पंकज, दीपेंद्र, बी के तिवारी, डी एन उपाध्याय, सरिता तिवारी, रेनू सिंह, अनीता पांडेय, वी एस पांडेय, राकेश मिश्र, विनीत वर्मा, एस पी गुप्त, प्रियंका कुमारी, सुधीर पांडेय, दीपक मिश्र, विकास सोनी, साक्षी उपाध्याय, सरस्वती पांडेय, अनामिका, शिवांगी, मधु, विभूषिका, अंजली मिश्रा, महेश गुप्ता, अखिलेश यादव, संपूर्णानंद तिवारी, पी एच मिश्र, पुरंजय, विकास, अमूल्य आदि उपस्थित थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."