Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 8:53 am

लेटेस्ट न्यूज़

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बी एल सी मोनिटरिंग सेंटर पर किया कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन

49 पाठकों ने अब तक पढा

नरेश ठाकुर की रिपोर्ट 

टूंडला, फिरोजाबाद। NPS के विरोध में शिव गोपाल मिश्रा के नेतृत्व में चल रहे प्रोग्राम के तहत् आज दिनांक 21/04/23 को दोपहर भोजनावकाश के समय बी .एल.सी मोनिटरिंग सेंटर टूंडला पर तीनों शाखाओं के पदाधिकारी व कर्मचारी आन्दोलनरत रहे। 

कर्मचारियों ने NPS के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। जिसमें कर्मचारियों की मुख्य मांगे निम्न थी, पहली पुरानी पेंशन बहाली की जाए, दूसरा, 18 महीने का रुका हुआ डी ए का एरियल वापस दिया जाए, तीसरा, रिक्त पड़े हुए पद शीघ्र भरे जाएं जिसका नेतृत्व के.पी.सिंह ने किया।

शाखा मंत्री जयकिशन अजवानी एवम सरदार सिंह ने कहा कि जब तक पुरानी पैंशन बहाल नही होगी तब तक ऐसे ही विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे और पुरानी पेंशन बहाल करवाके रहेंगे।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से निम्न लोग उपस्थित रहे बलराम कार्यकारी मंडल अध्यक्ष . शाखा मंत्री जयकिशन अजवानी .सरदार सिंह के.पी.सिंह.सतीश कुमार.अमित पाल सिंह.कैलाश चंद्र मुकेश कुमार .विनोद कुमार यादव .अरविंद मीना.संतोष सुमन.वशी अहमद.प्रवीण यादव .मोहित कुमार.आशिष कुमार. धीरी सिंह.शीतल कुमारी.अनिता देवी.सुनील कुमार .विजय कुमार.अभय पासवान.सुमित कुमार. ए के गौतम.नारायण प्रसाद.आशुतोष .वरुण तोमर.आलोक कुमार .रघुनाथ मीना.गौरव कुमार.राहुल.रहिसपाल.विपिन कुमार आदि उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़