Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 8:58 am

लेटेस्ट न्यूज़

2 कुंतल 26 किलो 660 ग्राम अवैध गाजा के दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

50 पाठकों ने अब तक पढा

नरेश ठाकुर की रिपोर्ट 

फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ पुलिस क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा अवैध गांजा 26 किलो 660 ग्राम के साथ दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की है दिनांक 19/4/2023 को थाना रामगढ़ पुलिस टीम एवं क्राइम ब्रांच के संयुक्त चेकिंग के दौरान मुखबिर की खास सूचना पर एक ट्रक जिसका नंबर यूपी 78 टी 45 75 है जिसमें एक बड़ी खेप जो विजयनगर आंध्र प्रदेश से NH2 हाईवे के रास्ते से आ रही है मुखबिर की खास सूचना पर डेवलप करके संयुक्त टीम ने चनौरा पुल NH2 हाईवे के नीचे कोटला जाने वाले सर्विस रोड पर घेराबंदी करते हुए इस ट्रक को पकड़ लिया जिसकी तलाशी की गई तो ट्रक के अंदर एशियन पेंट के डिब्बे कार्टून में रखे देखें जिन्हें हटाकर संघनता से तलाशी की गई 11 बोरियों में बंद गांजा के पैकेट बरामद हुए जिनका कुल वजन 2 कुंटल 26 किलो 660 ग्राम हाई क्वालिटी गांजा किया गया बरामद दो शातिर अभियुक्तों को भी किया गया गिरफ्तार जिनमें अभियुक्तों के नाम कुछ इस प्रकार से हैं सलीम पुत्र नानू मॉल निवासी अलीगंज जनपद एटा मौके से हो गया फरार अभियुक्त गढ़ से पूछताछ पर उन्होंने ललन खान पुत्र बाबू खान निवासी ग्राम बोंदर थाना शाहबर जिला कासगंज राजू पुत्र रामआसरे निवासी रेलवे रोड थाना शाहबर जिला एटा बताया तथा अभियुक्त लल्लन का इस ट्रक का स्वयं मालिक है इन दोनों अपराधियों को विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई करते हुए भेजा गया जेल।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़