आनंद शर्मा की रिपोर्ट
धौलपुर: राजस्थान के धौलपुर जिले में एक दो युवक की ओर से पुलिस के साथ ही गई अभ्रदता उन पर भारी पड़ गई। यहां नादनपुर पुलिस ने फोन पर अभद्र टिपण्णी करने पर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों युवकों ने नादनपुर एसएचओ को फ़ोन लगाकर उनके साथ अभद्र टिप्पणी की थी। पुलिस ने दोनो युवको को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
नादनपुर एसएचओ ने बताया की सोमवार रात को मेरे फ़ोन पर एक फ़ोन आया।फोन पर दो युवक गलत तरीके से बात की। दोनों शराब के नशे में लग रहे थे।हालांकि मैंने बताया भी था कि मैं नादनपुर एसएचओ बोल रहा हूं। इसके बाद भी दोनों युवक नहीं माने और बार बार फोन करके अभद्र टिप्पणी करते रहे। इसके बाद पुलिस ने जब कॉल डिटेल्स और लोकेशन निकाली। इसी आधार पर दोनों युवकों को अलग अलग जगह से दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
भाई की जगह एसएचओ को लगाया कॉल
पुलिस की ओर से पकड़े गए आरोपियों की सोनू पुत्र रामचरण कहार निवासी गेंदापुरा और बंंटी पुत्र रामगोपाल कहार निवासी लिलोठी के रूप में पहचान हुई है। बताया जा रहा है कि उन्होंने फोन अपने भाई के लिए लगाया था।लेकिन गलती से नादनपुर एसएचओ के लिए लग गया। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ 107 और 151 में मामला दर्ज कर लिया है।मामला दर्ज कर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
नादनपुर एसएचओ ने बताया पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देशन में ऑपरेशन गार्जियन के तहत अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान अभद्र टिपण्णी तथा सोशल मीडिया पर हो रहे अपराधों को कम करने के लिए चलाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर जो भी लोग बदमाशो को फॉलो कर रहे है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."