Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 3:48 am

लेटेस्ट न्यूज़

और ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान यह ट्रैफिक पुलिस फूट फूटकर क्यों रोने लगा…देखिए ? वीडियो

13 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट

चूरू : राजस्थान के चूरू जिले से हैरान कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है। दरअसल, यहां एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी से ड्यूटी के दौरान बीच सड़क पर कार सवार व्यक्ति ने अभद्रता कर दी। इसके बाद आमजनों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को संभालने वाला पुलिसकर्मी की रुलाई फूट पड़ी। बताया जा रहा है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने एक युवक से लग्जरी कार को हटाने के लिए कहा था। इस पर नाराज युवक ने पुलिसकर्मी को धमकाते हुए गलत शब्दों का प्रयोग किया।

जानिए क्यों बीच सड़क पर रोने लगा ट्रैफिक पुलिसकर्मी

कार सवार युवक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कहा, ‘आगे बस वाला तेरा दामाद है क्या, इसको कुछ क्यों नहीं बोलता’। इस अभद्रता से आहत पुलिसकर्मी बीच सड़क ही फूट फूट कर रोने लगा। आलम यह रहा कि लोगों के समझाने के बाद भावुक पुलिसकर्मी की रुलाई बंद नहीं हुई। पुलिसकर्मी का कहना है कि कार सवार युवक ने उसको मंत्री की कोठी पर आने और ट्रांसफर ऑर्डर ले जाने की धमकी तक दे डाली।

वीडियो वायरल होने के बाद शुरू हुई ट्विटर वॉर

इधर, घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद इस पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच भी ट्विटर वॉर शुरू हो गई। वीडियो को रीट्वीट करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पर निशाना साधा है।

डोटासरा ने लिखा- ‘राजेंद्र राठौड़ साहब, चूरू की जनता और पुलिसवालों को डरा-धमकाकर चुनाव जीतोगे क्या? कानून के रखवालों पर जुल्म करके क्या संदेश देना चाहते हो आप?। इस पर राजेंद्र राठौड़ ने भी पलटवार किया है। राठौड़ ने जवाब देते हुए लिखा कि ‘डोटासरा जी, यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। मैं इस घटना की निंदा करता हूं। मैं स्वयं इस मामले की जानकारी ले रहा हूं कि पुलिसकर्मी के साथ दुर्व्यवहार की घटना कब और किसकी ओर से की गई। चूरू की धरती नाथी का बाड़ा नहीं है। पुलिसकर्मियों का सम्मान करना चूरू की परम्परा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़