Explore

Search

November 1, 2024 7:09 pm

ये तो बड़ा खिलाड़ी निकला…. अतीक के हत्यारे मे एक अरुण मौर्य का हरियाणा में मिला इतिहास

1 Views

ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट 

गैंगस्टर-राजनेता (gangster-politician) अतीक अहमद (Atiq Ahmad) और उसके भाई अशरफ (Ashraf) की हत्या के मामले में अरेस्ट आरोपियों में से एक अरुण मौर्य (Arun Maurya पर पिछले साल हरियाणा के पानीपत (Haryana’s Panipat) में अवैध हथियार रखने और मारपीट का मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को जानकारी दी कि अरुण मौर्य पर फरवरी, 2022 में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था और उसी साल मई में एक अन्य मामले में, उन्होंने कहा कि उन्हें जेल भी हुई थी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी हरियाणा के पानीपत और उत्तर प्रदेश के कासगंज में अपने पैतृक गांव कादरवाड़ी में रुक-रुक कर रह रहा था।

पानीपत के पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने बताया, मौर्य के खिलाफ 2022 में दो मामले दर्ज थे। उन्होंने कहा, “फरवरी 2022 में अवैध हथियार रखने के लिए शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत एक मामला दर्ज किया गया था, जबकि दूसरा मामला मई में किसी लड़ाई को लेकर दर्ज किया गया था।”

अधिकारी ने कहा कि वह दोनों मामलों में जमानत पर था, मौर्य की उम्र के बारे में पूछे जाने पर जब पहली बार पानीपत में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था, एसपी ने जवाब दिया, “हमारे रिकॉर्ड के अनुसार, वह लगभग 18 साल का था।”

शेखावत ने कहा कि हालांकि मौर्य का परिवार कासगंज से है, लेकिन उनके दादा पानीपत में काम करते थे. मौर्या के चाचा सुनील के मुताबिक आरोपी ने मैट्रिक की पढ़ाई की है। पानीपत में रहने वाले सुनील ने पत्रकारों को बताया कि आरोपी का 12 साल का एक भाई है जो छात्र है।

सुनील ने कहा कि वह हाल ही में अपने पैतृक गांव गया था और उसे पता चला कि मौर्य ने अपने परिवार को बताया कि वह एक दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहा है। अतीक और उसके भाई की हत्या पर आरोपी के चाचा ने कहा कि घटना के बारे में परिवार को तब पता चला जब हरियाणा पुलिस मौर्य के बारे में पूछताछ करने के लिए उनके घर पानीपत पहुंची।

अहमद (60) और उनके भाई अशरफ को पत्रकारों के रूप में पेश करने वाले तीन लोगों हमीरपुर के सनी (23), बांदा के लवलेश तिवारी (22) और कासगंज के अरुण कुमार मौर्य (18)  ने 15 अप्रैल की रात उस वक्त गोली मार दी थी, जब पुलिसकर्मी उन्हें जांच के लिए प्रयागराज के एक मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."