इरफान अली लारी की रिपोर्ट
लार, देवरिया : नेहरू युवा केन्द्र देवरिया के तत्वधान में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी के निर्देशानुसार केन्द्र के अधीन कार्यरत राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक देवव्रत पाण्डेय के संयोजकत्व में किया गया।
गोष्ठी कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान डायरेक्ट संदीप यादव के द्वारा बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन कर किया गया।
गोष्ठी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान डायरेक्ट संदीप यादव ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब अम्बेडकर का सम्पूर्ण जीवन संघर्षमय रहा। उन्होंने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए शिक्षा को प्रमुख साधन माना। उन्होंने केवल दलितों के लिए नहीं अपितु जनसाधारण के लिए भी कार्य किया।
राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक देवव्रत पाण्डेय ने कहा कि बाबा साहेब ने केवल अछूतो की मुक्ति के लिए कार्य नहीं किया बल्कि उन्होने राष्ट्र के निर्माण एवं भारतीय समाज के पुर्ननिर्माण में अनेकों महत्वपूर्ण योगदान दिया वे अपने देश के लोगो से बहुत प्यार करते थे तथा उन्होंने उनकी मुक्ति और खुशहाली के बहुत कार्य किया। बाबा साहेब को केवल दलित हितों को बढ़ाने तथा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए याद नही किया जाता बल्कि उन्हें राष्ट्र निर्माण एवं उसके आधुनिकीकरण में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए याद किया जाता है।
भीमराव अम्बेडकर एक विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री,राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे उन्होंने दलितों एवं बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया। दलितों के खिलाफ सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया। श्रमिकों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन किया।
उक्त अवसर पर शिक्षक दिग्विज कुमार, अमन श्रीवास्तव, दीपक, अजीत, सर्वेश, रिया मार्या, खुशबू, विजेंद्र यादव, सोनू यादव, नितेश यादव, निखिल, अमित राजभर मनीष यादव, सोनू राजभर विशाल, अंशु गौड़, रीच द्विवेदी समेत अनेक युवाओं, युवतियों की उपस्थिति रही।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."