आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। जनपद गोण्डा अन्तर्गत परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कण्डरु में गुरुवार की रात में तकरीबन 3, 4 बजे अचानक बिजली स्पार्किंग के चलते गेंहू के खेत में आग लग गयी। जिसकी तेज लपटों को देखकर बुझाने दौड़े किसान अनिल सिंह हाइटेंशन बिजली करेंट की चपेट में आ गए। और घटनास्थल पर उनकी मृत्यु हो गयी। गनीमत रहा कि अफरा तफरी के माहौल में घर के सरदार सिंह एवं अकबाल सिंह बिजली करेंट के चपेट में आकर बाल बाल बच गये।
इस दुःखद घटना से गांव में कोहराम मच गया। मृतक किसान अनिल कुमार सिंह के दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं। एक पुत्र विवाहित, तीन अविवाहित लड़के हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की पूरी जानकारी ली।
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के सरदार सिंह ने अनहोनी की आशंका को लेकर बिजली तार ठीक करने के लिए बिजली विभाग से इसकी शिकायत किया था। किन्तु विभागीय कर्मियों की लापरवाही के चलते किसान की जिंदगी चली गयी। मृतक के भाई हरि बक्श सिंह ने पुलिस को इसकी तहरीर दी है। और कहा है कि ग्यारह हजार वोल्टेज आपूर्ति का बिजली तार गिरने से उसके खेत में आग लग गयी। बुझाने दौड़े उसके भाई अनिल सिंह की करेंट के चपेट में आकर मृत्यु हो गयी।
इस बाबत इंस्पेक्टर संतोष सरोज का कहना है कि पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."