Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 1:53 am

लेटेस्ट न्यूज़

जंगल में घायल हिरण इलाज कराने गांव पंहुचा, यकीन नहीं हो तो वीडियो ? देखिए

48 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

गोण्डा। जनपद गोण्डा अन्तर्गत थाना धानेपुर के ग्राम दुल्हापुर बनकट के मजरा उजारीडिहवा गांव में जंगल से भटक कर एक हिरण आ गया। वह किसी जानवर द्वारा हमला किये जाने की वजह से जख्मी हो गया था। उसे देख ग्रमीणों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी। डायल 112 पुलिस टीम ने पहुंचकर घायल हिरण को कब्जे में लिया और वन विभाग को सूचित कर दिया।

उजारी डिहवा गांव निवासी सुभाष चौहान ने बताया कि उक्त हिरण घायलावस्था में खेत में देखा गया। तत्काल इसकी सूचना दूरभाष पर डायल 112 पुलिस को दी गयी। सूचना को संज्ञान में लेते हुये पीआरबी पर तैनात हेड कांस्टेबल मौके पर पहुंचे। दोनो ने हिरन को कब्जे मे लेकर वन विभाग को सौंप दिया है।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=GdIkl3rTSgs[/embedyt]

वन विभाग के वनरक्षक शमीर रजन चौधरी ने बताया कि इसकी सूचना डायल 1962 को दिया गया मौके पर डा राजेश कुमार वर्मा व संदीप कुमार पांडे पूरी टीम के साथ पहुंचकर घायल हिरण का ईलाज किया और वाचक की देख रेख में सौंपा गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़