Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:51 pm

लेटेस्ट न्यूज़

रंग बिरंगी गोलियां देकर करता था ‘शर्तिया लड़का होगा’ का इलाज ; जब खुली पोल तो पढ़िए फिर क्या हुआ

39 पाठकों ने अब तक पढा

ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट 

गुरुग्राम: बादशाहपुर इलाके में लड़का होने का दावा कर गर्भवती महिलाओं को आयुर्वेदिक दवा लेने वाला आरोपी कोई डॉक्टर नहीं बल्कि 10वीं पास निकला। वह बीते 8 साल से यहां क्लिनिक पर गर्भवती महिलाओं को लड़का होने की दवा दे रहा था। जब उससे आयुर्वेदिक दवा की खरीद के बिल व रेकॉर्ड मांगे तो आरोपी ने बताया कि वह खुद ही ये दवा बनाता है। आरोपी मोहम्मद यामीन नूंह के तावड़ू एरिया का रहने वाला है। वह यहां हर महीने की 10 और 24 तारीख को आकर दवा देता था।

ये मामला सोमवार को सामने आया। CMO ऑफिस में सूचना मिली कि बादशाहपुर एरिया में आर्य समाज मंदिर में नूंह निवासी मोहम्मद यामीन क्लिनिक चलाता है। वह दावा करता है कि ये दवा लेने वाली महिला को बेटा ही पैदा होगा।

टीम ने ऐसे पकड़ने का बनाया प्लान

रेड के लिए टीम का गठन किया गया। डॉ. हरीश कुमार, डॉ. रवि कुमार दलाल व अन्य की टीम सोमवार दोपहर बाद तैयार की गई। एक महिला को फर्जी ग्राहक बनाया गया ताकि वह क्लिनिक पर जाकर दवा ले सके। टीम ने इस महिला को 2 हजार रुपये भी दिए।

खाने को दीं रंग बिरंगी गोलियां

महिला अंदर गई और बताया कि उसे पहले ही दो बेटियां हैं। अब चह फिर से गर्भवती है और बेटा चाहती हैं। उसने उनसे कुछ सवाल पूछे और 15 दिन के लिए दवा दे दी। इनमें 30 गोली लाल रंग की और 30 गोली खाकी रंग की थी। एक बोतल सिरप भी दी। दवाओं के लिए 500 रुपये महिला से लिए और कहा कि इस बार बेटा ही पैदा होगा।

खुद बनाता था दवा

महिला बाहर आई तो इशारा मिलते ही रेड के लिए पहुंची टीम अंदर दाखिल हुई। टीम ने डॉक्टर से पूछताछ करते हुए यहां से कुछ आयुर्वेदिक दवाएं भी जब्त कीं। आरोपी से डॉक्टर की डिग्री दिखाने को कहा गया तो उसने बताया कि मैं तो 10वीं पास हूं और 8 साल से यहां गर्भवती महिलाओं को लड़का होने की आयुर्वेदिक दवा दे रहा हूं। ये दवा मैं खुद ही बनाता हूं।

टीम ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। बादशाहपुर थाना में आरोपी के खिलाफ लापरवाही, ठगी, ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट, एनएमसी एक्ट, पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। एसआई विजय ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को जमानत पर छोड़ दिया गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़