सुरेन्द्र प्रताप सिंह और आनंद शर्मा की रिपोर्ट
बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर में एक दलित महिला से रेप के बाद हत्या का मामला सामने आया है। महिला के साथ पड़ोसी युवक ने पहले रेप किया और फिर जिंदा जलाने की काेशिश की। महिला पर एसिड डालकर जान से मारना चाहा। यह रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात पचपदरा थाना क्षेत्र के बागुंडी गांव में एक ढाणी की है। दलित महिला के साथ बलात्कार के बाद आरोपी ने एसिड डालकर जला कर मौत के घाट उतारने की कोशिश की थी। एसिड हमले के बाद उसे गंभीर अवस्था में बालोतरा के निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जहां से उसे गंभीर अवस्था में जोधपुर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान जोधपुर के MGH हॉस्पिटल में देर रात पीड़िता की मौत हो गई ।
महिला की मौत के बाद आक्रोश, रेप का आरोपी पड़ोसी शकूर खान गिरफ्तार
बाड़मेर पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़िता के परिजनों की रिपोर्ट के बाद एक्शन लिया है। एससी एसटी एक्ट और आईपीसी की धारा 376 सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। रेप का आरोपी युवक शकूर खान भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं दलित महिला के साथ बलात्कार के बाद आग की घटना ने पूरे इलाके में आक्रोश का माहौल है।
बीजेपी का विरोध प्रदर्शन, थानेदार को सस्पेंड करने की मांग
बालोतरा भाजपा जिला अध्यक्ष बाबू सिंह राजपुरोहित ने कहा कि शनिवार को बालोतरा मुख्यालय पर धरना देकर पार्टी कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे । वहीं जिला अध्यक्ष ने इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि यह दिल दहलाने वाली घटना है। प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवालिया निशान है। वहीं एडीएम को ज्ञापन सौंपकर इस प्रकरण में जो भी लिप्त है उन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जाएगी। बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार करने पर बालोतरा एसएचओ उगमराज सोनी को निलंबित करने की भी मांग भी की जा रही है।
पीड़िता के परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए आरोपी की हैवानियत का जिक्र किया है। परिजनों ने के अनुसार पीड़िता को घर पर अकेली देखकर आरोपी घर पर आया। उसने जबरन रेप किया। इसके बाद पकड़े जाने के डर से महिला की आवाज बंद करने के लिए थिनर डालकर आग लगा दी। पीड़िता इलाज के दौरान जिंदगी और मौत के बीच जुझती रही। आखिरकार जोधपुर में इलाज के दौरान शुक्रवार रात को पीड़िता ने दम तोड़ दिया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."