Explore

Search
Close this search box.

Search

November 27, 2024 11:49 am

लेटेस्ट न्यूज़

समाज कल्याण अधिकारी और अभाविप के जिला संयोजक सौम्य वत्सल के बीच हुई नोंक – झोंक , लगाए गम्भीर आरोप

16 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देवरिया के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को विकास भवन पहुंचकर समाज कल्याण अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और साथ अपनी तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा ।

इस दौरान अभाविप के जिला संयोजक सौम्य वत्सल ने समाज कल्याण अधिकारी पे गम्भीर आरोप लगाते हुए घुस लेने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार अपने पैर अब विकास भवन तक पसार चुका है जिसके परिणाम जिले के हजारों विद्यार्थी भुगत रहे हैं । सौम्य वत्सल ने कहा की छात्र कल का नही आज का नागरिक है।उसके शैक्षणिक जीवन में शैक्षिक पारितोषिक के रूप में सरकार छात्रवृति प्रदान करती है। अतः विद्यार्थियो का छात्रवृति जल्द जल्द से उनको मिलना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि समाज कल्याण अधिकारी अपना CUG नंबर 2 साल के नियुक्ति के पश्चात भी जिला पोर्टल पर अपडेट नहीं कराएं हैं जिससे विद्यार्थियो का समाज कल्याण अधिकारी से संवाद संभव नहीं हो पा रहा है ।

विधार्थी परिषद अपने ज्ञापन में छात्रवृत्ति न मिलने की समस्या , संचालित किए जा रहे छात्रावासों में गुणवत्ता युक्त भोजन न मिलने व शौचालय की स्वच्छता की समस्या तथा आश्रम पद्धति विद्यालयों में गुणवत्ता युक्त भोजन व स्वच्छता सुनिश्चित कराने का मांग रखा ।

इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में जिला संगठन मंत्री अमर्त्य सुंदरम,तहसील विस्तारक यीशु सिंह, स्नेहा श्रीवास्तव, किशन तिवारी, अभिषेक कुशवाहा, शिवम , आदर्श, आयुष गुप्ता, सचिन, राहुल सिंह, ऋतिक वर्मा आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़

acadoo-medizin.com