Explore

Search

November 1, 2024 4:11 pm

भयंकर दुर्घटना ; अनियंत्रित बस खाई में गिरी, एक की मौत 17 से अधिक घायल

1 Views

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

बलरामपुर: बलरामपुर जिले के देहात क्षेत्र में बृहस्पतिवार की सुबह यात्रियों से भरी एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इस हादसे में एक स्वास्थ्य कर्मी की मौत हो गई तथा 17 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने यहां बताया कि यात्रियों को लेकर कानपुर से तुलसीपुर आ रही रोडवेज बस आज कुआनो पुल के पास अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई।

PunjabKesari

इस हादसे में बस पर सवार स्वास्थ्यकर्मी राजेश कुमार (39) की मौत हो गई। वह श्रीदतगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात था। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में 17 अन्य यात्री भी घायल हुए हैं। उन्हें बलरामपुर मेमोरियल एवं जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में तीन यात्रियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है। कुमार ने बताया कि बस पर कुल 21 लोग सवार थे। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हादसे की सूचना पर डीएम डॉ. महेंद्र कुमार, एसपी केशव कुमार, एडीएम प्रदीप कुमार व एएसपी नमिता श्रीवास्तव अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में जान गंवाने वाले राजेश की पत्नी श्रीदत्तगंज में स्टाफ नर्स है। इसके अतिरिक्त 17 अन्य घायल हो गए। इसमें से तीन की हालत गंभीर देख उन्हें संयुक्त जिला अस्पताल रेफर किया गया है। एएसपी ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। गोंडा डिपो की बस थी। यह कानपुर से तुलसीपुर जा रही थी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."