Explore

Search
Close this search box.

Search

November 26, 2024 2:57 am

लेटेस्ट न्यूज़

हाई टेंशन तार के स्पार्किंग से लगी आग,पांच एकड़ गेंहू की फसल स्वाहा

14 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

सलेमपुर, देवरिया । कोतवाली क्षेत्र के ठोकावंशी में दिन में करीब दो बजे हाई टेंशन तार में हुए स्पार्किंग के चलते करीब पांच एकड़ गेंहू की फसल व एक झोपड़ी जलकर भस्म हो गई।

क्षेत्र के ठोकावंशी गांव के पश्चिम तरफ से कुन्डौली विद्युत सब स्टेशन को जाने वाले हाईटेंशन लाइन में हुए स्पार्किंग के चलते आग लग गई। दिन में तेज पछुआ हवा के कारण पलक झपकते ही आग ने बभनौली निवासी अवधेश पांडेय व राधारमण पांडेय का चार एकड़ व ठोकावंशी निवासी रामबृक्ष यादव का एक एकड़ खड़ी गेंहू की फसल व उनकी झोपड़ी व उसमे रखा सामान जलकर स्वाहा हो गया।ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया।

इसकी सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार डॉ भागीरथी सिंह व फायर ब्रिगेड की गाड़ी राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंच कर नुकसान का आकलन किया। आग बुझाते समय नीरज पांडेय, विनोद यादव व गांव के कुछ लड़के हल्के रूप से झुलस गए।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़