Explore

Search

November 2, 2024 2:54 am

अबैध रुप से खदानों में दबंग खनन माफियाओं का दबदबा कायम, वीडियो ? देखिए

1 Views

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

जालौन। लगातार अवैध तरीके से कार्यों में वृद्धि देखी जा रही हैं । जबकि लगातार समाचार पत्रों के माध्यम से उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए जानकारी दी जा चुकी लेकिन रसूखदारों एवं दबंग बालू खनन माफियाओं के आगे शासन प्रशासन के अधिकारियों को नतमस्तक होकर सिर्फ तमाशबीन बने हुए हैं। इसलिए कुछ छुटभैय्ए क्षेत्रीय ग्राम चतैला का रहने वाला महर उद्दीन बाबा पुत्र उल्ला थाना कदौरा जिला जालौन के द्वारा क्षेत्रीय ग्रामीण लोगों डरा धमकाकर अवैध तरीके बालू खनन करने के चक्कर में गरीब पीड़ित किसानों की फसलों को नुक्सान पहुंचा रहा है ।

किसानों के द्वारा सूचना मिलने पर जानकारी हासिल करने पहुंचे हमारे समाचार दर्पण 24 के संवाददाता मलिक यादव को बालू खनन माफियाओं ने बंधक बनाकर अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए वीडियो बनाकर की इस क्षेत्र में दिखाई नहीं देना। हमारे संवाददाता मलिक यादव ने घटनास्थल की जानकारी संपादक को दी लेकिन बालू खनन माफियाओं के गठजोड़ में शामिल क्षेत्रीय तथाकथित पत्रकार जो अपने आप को भारत न्यूज चैनल का परिचय देते हुए बताया कि मेरे भाई बालू खनन कराते हैं। इसलिए कोई भी खबर समाचार पत्रों में प्रकाशित न करें। नहीं तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। धमकी भरे लहजे में भी मेरे फोन पर अश्लील टिप्पणी लिखित भेज रहें। जिस नम्बर से मैसेज भेज रहा है उसका मोबाइल नंबर 6306560439 से धमकी दी गई। जबकि ग्वालियर के रहने वाले अनिल दिक्षित की अवैध खदान चलाई जा रही लेकिन सभी अवैध खनन का कारोबार महर उद्दीन बाबा लोकल का फायदा उठाकर धड़ल्ले विना शासन प्रशासन की अनुमति के फर्जी तरीके बेताब नदी में पानी की धारा में पोकलैंड मशीनों के माध्यम बालू निकालने का अबैध कार्यों को बढ़ावा देने में पुलिस प्रशासन जिम्मेदार हैं जबकि यही अनिल दिक्षित जैसे लोग जिला हमीरपुर में भी 13 नम्बर खदानों को चला रहे हैं फिर भी बालू खनन माफियाओं पर पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई सरकारी करोड़ों रुपए के राजस्व की चोरी होने के पश्चात कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=jUWmSiFSaDo[/embedyt]

यही है उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के नेतृत्व में अधिकारियों के द्वारा रामराज्य दिखने लगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."