सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
सलेमपुर,देवरिया । कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक कांग्रेस कार्यालय पर मंगलवार को सम्पन्न हुई, जिसमें क्षेत्रीय समस्याओं के निराकरण के लिए संघर्ष करने की रणनीति तैयार की गई ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष मार्कण्डेय मिश्र ने कहा कि कार्यकर्ता सरकार के जनविरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करें।भाजपा ने जनता से जो भी वादे किए वह केवल हवा-हवाई होकर रह गये।आज नौजवान अपनी बेरोजगारी को लेकर परेशान है, उसे कोई पूछने वाला नही है।
जिला सचिव डॉ धर्मेन्द्र पांडेय ने कहा कि आज पूरे सलेमपुर क्षेत्र की अधिकांश सड़के जर्जर हो गई है, उस पर चलना दूभर हो गया है।लेकिन यहां के जनप्रतिनिधियों को इसका ध्यान नहीं है। पूरे सलेमपुर नगर में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नही है, अधिकांश इंडिया मार्का टू हैंडपंप खराब है, शीतल जल के लिए लगे आरओ शो पीस बनकर रह गए हैं। अगर इन समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो कांग्रेस कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गोविंद मिश्र ने कहा कि भाजपा ने युवाओं के साथ छल किया है, युवा वर्ग अब चुप नहीं बैठेगा,अपनी लड़ाई राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ेगा।
बैठक को नगर अध्यक्ष चुन्नु श्रीवास्तव, रामविलास तिवारी,अभिनीत उपाध्याय, सत्यम पांडेय, अखिलेश मिश्र, परमानन्द प्रसाद, रोहित यादव, राहुल मिश्र, उमेश तिवारी,आदि ने सम्बोधित किया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."