कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के अतरौली क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। हाई स्कूल के चार छात्रों ने स्कूल के प्रबंधक और एक शिक्षिका के अवैध सम्बन्धों का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर प्रबंधक से 8 लाख रुपये ऐंठ लिए। इतना ही नहीं इसके बाद छात्रों ने प्रबंधक पर फिर रुपये देने का दबाव बनाया तो प्रबंधक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की है। मिली जानकारी के अनुसार अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम जगसरा में स्थित दयाशंकर पब्लिक स्कूल के चार छात्रों ने प्रबंधक से एक शिक्षिका के अवैध संबन्धों का वीडियो वायरल कर देने की धमकी देकर 8 लाख रुपये हड़प लिए। इसके बाद छात्रों ने और रुपयों का दबाव डाला तो प्रबंधक ने वीडियो बनाकर मुकदमा दर्ज कराया है।
अवैध संबंध का वीडियो वायरल करने की दी थी धमकी
जगसरा स्थित दया शंकर पब्लिक स्कूल जगसरा के प्रबंधक कनौरा आंट निवासी नरेन्द्र प्रताप सिंह ने अतरौली थाने पर दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में कहा है कि उन्हीं के स्कूल की कक्षा 10 में पढ़ने वाले चार छात्र बराही निवासी गुफरान हैदर, नरायनपुर सरवा निवासी शिवम शुक्ला, गोनी निवासी प्रांजल रुहेला, सुखउखेड़ा निवासी हिमांशू ने मेरे (प्रबंधक) और एक शिक्षिका के बीच अवैध संबन्धों का वीडीओ वायरल कर देने की धमकी देते हुए दबाव बनाकर बीते 29 मार्च को गुफरान हैदर और शिवम शुक्ला ने कनौरा आंट स्थित मेरे पेट्रोल पंप पर आकर मुझसे आठ लाख रुपया ले लिया।
दो दिन बाद फिर रुपये के लिए डाला दबाव तो दर्ज कराई FIR
नरेन्द्र प्रताप सिंह के अनुसार आठ लाख रुपये लेने के बाद दो छात्रों ने उससे और रुपये की मांग की। प्रबंधक के अनुसार 31 मार्च को मोबाइल से फोन करके रुपये की मांग की गयी। इसके बाद प्रबंधक ने थाना अतरौली में जाकर चारों पर केस दर्ज कराया।
प्रबंधक और शिक्षिका का ऑडियो हुआ वायरल
दो दिन पूर्व प्रबंधक और शिक्षिका का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। करीब आधे घण्टे के आडियो में दोनों अंतरंग बाते करते सुनाई दे रहे हैं। आडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार दो माह पूर्व ही शिक्षिका की शादी हुई है। इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नपेंद्र ने बताया कि प्रबंधक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."