Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 10:24 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सेवानिवृत्त शिक्षक विदाई समारोह का बीआरसी पर हुआ आयोजन

13 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट

सलेमपुर, देवरिया । शिक्षक सदैव समाज व देश को सही दिशा दिखाने का कार्य करता है, वह कभी भी समाज से सेवानिवृत्त नही होता।

उक्त बातें क्षेत्र के सलेमपुर कस्बा स्थित बीआरसी पर सेवानिवृत्त शिक्षक विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी व्यास देव ने कही,उन्होंने कहा कि आजीवन बच्चों में सद्चरित्र का विकास कर उन्हें देश, समाज व उनके परिवार को विकसित करने का कार्य करता है।

पूर्व चेयरमैन सलेमपुर सुधाकर गुप्त ने कहा कि सेवानिवृत्त होने के बाद शिक्षक समाज की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है जो आज शैक्षिक कार्य से विदा हो रहे हैं वह पूरे मनोयोग से समाज को सही दिशा में ले जाने का काम करेंगे।

कांग्रेस के जिला मंत्री डॉ धर्मेन्द्र पांडेय ने कहा कि गुरु का स्थान कभी भी समाज मे सर्वोपरि रहा है, वह जीवन पर्यन्त सामाजिक कार्यों में लगे रहेंगे।

आयोजक ज्योति गुप्ता ने कहा कि अपने परिवार व समाज से विदा होना बहुत ही कष्ट देता है लेकिन यह एक प्रक्रिया है जो होता ही रहता है।वह कभी भी वन्दनीय रहेंगे।कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक चंद्रावती देवी, जहिरुल हसनैन को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर विदाई दी गई ।

कार्यक्रम को पूर्व प्रधानाचार्य भागीरथी प्रसाद,विजय शंकर सिंह, उग्रसेन सिंह, विपिन दूबे, दुर्गावती देवी, अभिषेक कुशवाहा सद्दाम हुसैन, बृजेश जायसवाल ,अरुण शर्मा, अरविंद चौहान, नूर आलम, शहंशाह हुसैन, निशा गुप्ता, सरोज द्विवेदी, संत कुमार, विनय यादव, श्वेता कुशवाहा आदि ने संबोधित किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़