इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया । स्थानीय तहसील क्षेत्र के खामपार स्थित गुरुकुल शिक्षण संस्थान में वार्षिक परीक्षा सत्र 2022-23 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें एलकेजी से लेकर नौवीं तक के छात्रों को जो अपने कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए हैं एवं विद्यालय में जिनका प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान आया है उन्हें विद्यालय के प्रबंधक नितेश कुशवाहा के द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय में पहला स्थान कक्षा छह की छात्रा सलोनी कुशवाहा का दूसरा स्थान कक्षा तीन की छात्रा इसराना खातून का एवं तीसरा स्थान कक्षा चार की छात्रा आराध्या कुशवाहा का आया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुशवाहा ने कहा कि जिन छात्रों ने विद्यालय एवं कक्षा में स्थान प्राप्त करने में सफल हुए हैं उन्होंने निश्चित रूप से पूरी लगन एवं मेहनत के साथ अध्ययन किया है। जिसके परिणाम आज देखने को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि जिन छात्रों के अंक कम आये हैं वह निराश ना हो वह इन छात्रों से प्रेरणा लेकर पूरी लगन और निष्ठा के साथ मेहनत करें उन्हें भी अच्छे अंक प्राप्त होंगे और वह भी मेडल प्राप्त करने में सफल होंगे। भाजपा नेता सुरेश तिवारी ने कहा कि कहा कि विद्यालय में छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन, संस्कार भी सिखाया जाता है। जो छात्र अनुशासन का पालन करते हुए संस्कार से ओतप्रोत होकर अपने शिक्षक के दिशा निर्देशों के अनुसार शिक्षा ग्रहण करता है निश्चित वह सफलता की बुलंदियों को छूता है।
इस दौरान सुरेश तिवारी, वशिष्ठ कुशवाहा, अरविंद कुशवाहा, उमेश तिवारी, राधेश्याम कुशवाहा, अर्जुन गुप्ता, श्रवण आर्य, माधुरी, मनोरमा, पूनम, अंजलि, रितु शर्मा, निक्की, हरिलाल कुशवाहा सहित विद्यालय के छात्र – छात्रा उपस्थित थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."