Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 11:32 pm

लेटेस्ट न्यूज़

आखिर इस किसान ने ऐसी कौन सी बात कह दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसके तारीफ के पुल बांध दिए? वीडियो ? देखिए

45 पाठकों ने अब तक पढा

सुमित गुप्ता की रिपोर्ट 

बिलासपुर छत्तीसगढ़। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना को लेकर छत्तीसगढ़ में बनी सड़कों की चर्चा एक बार फिर पूरे देश में हो रही है। ग्रामीण इलाकों में किसानों के खेतों तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई सड़कें पहुंच गई हैं। बिलासपुर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें बिलासपुर का एक किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की तारीफ कर रहा है। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिलासपुर के ग्रामीण का वीडियो को रिट्वीट कर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के ग्रामीण लोगों की इस खुशी पर पूरे देश को शामिल होना बताया है।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर जिले के ग्राम पंचायत पेंडरबेरा के किसान का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी अपने सोशल मीडिया पेज से ट्वीट किया है। इस वीडियो में पेंडरबेरा गांव का किसान जनाकराम कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि, “मुझे आज तक किसी योजना का फायदा नहीं हुआ लेकिन आज प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जो रोड बनी है उसको देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। यह रोड आज मेरे खेत तक पहुंच गई है, इस सड़क के बनने से आज 4 गांव के लोगों को फायदा हुआ है। जिस बात से मै बहुत आनंदित हूं। मै प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल से आभार करता हूं।

प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने ट्विटर में वीडियो किया पोस्ट

इस वीडियो को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अरुण साव ने ट्वीट किया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने वीडियो डालते हुए ट्वीट में लिखा कि “अब सड़क मेरे खेत तक जाती है आनंदित जनकरामजी ने अपने गांव पेंडरबेरा में सड़क की कनेक्टिविटी के बारे में बात करते हुए कहा। उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुण साव के इस वीडियो को देखने के बाद रिट्वीट करते हुए बिलासपुर के लोगों की खुशी में पूरे देश को शामिल होना बताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि “छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के इन लोगों की खुशी में पूरा देश शामिल है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की ऐसी उपलब्धि काफी उत्साहित करने वाली है।”

भारत में पिछले 9 वर्षों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 3,39,103 किलोमीटर की सड़को का निर्माण हुआ है। जिसमें अकेले छत्तीसगढ़ में 10,000 से ज्यादा गांव को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से जोड़ने का काम किया गया है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के इस मकड़जाल को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद व छत्तीसगढ़ के भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस के 70 साल में बनी सड़कों पर तंज कसते हुए कहा है कि जितनी सड़कें भाजपा ने 9 साल में बनाई है उतनी कांग्रेस ने 70 सालों में बनाई थी।

इसके साथ ही कहा कि गांव में अच्छी सड़कें होने से गांव का भाग्य बदल जाता है। किसान अपनी उपज को लाभकारी मूल्य में बेचने के लिए गांव से शहर की ओर जाने लगते हैं और शिक्षक और बच्चे समय पर विद्यालय जाने लगते हैं कि साथ ही अधिकारी गांव की तरफ आने में हिचकिचाते नहीं हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़