कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
उन्नाव । थाना अजगैन क्षेत्र के अंतर्गत विगत 6 माह पूर्व में दिनांक 2/10/2022 में एक हत्या रामविलास चौरसिया पुत्र सकठू चोरसिया नाम के व्यक्ति की सुबह लगभग 8:00 बजे के करीब हुई थी। पीड़ित परिवार 112 पर पुलिस को फोन लगाया लेकिन फोन नहीं लगने के कारण पीड़ित परिवार ने लखनऊ मीडिया के लोगों को फोन पर जानकारी देते हुए घटना की जानकारी से अवगत कराया। मीडिया कर्मियों ने थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा को घटना की जानकारी दी। उसी दौरान थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा के आदेशानुसार लगभग एक घंटे बाद एस आई संगम लाल मिश्रा अपने सहयोगी के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार के द्वारा कही गई बातों को अनसुनी करते हुए मनगढ़ंत कहानी रचते हुए हत्यारोपी दबंग लोगों को बचाते हुए हत्या के मामले के मामले को गुमराह करते हुए पंचनामा भरकर मृतक रामविलास चौरसिया के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पोस्टमार्टम होने के पश्चात तत्काल प्रभाव से शव का दाहसंस्कार भी करा दिया गया। पीड़ित परिवार की लिखित तहरीर पर थाना प्रभारी द्वारा कोई FIR दर्ज नहीं की गई। पीड़ित परिवार लगातार विगत 3 माह तक थाना प्रभारी अजगैन विनोद कुमार मिश्रा से गुहार लगाई लेकिन हत्या रोपी प्रकाश चौरसिया एवं भैया लाल चौरसिया ग्राम आगा खेड़ा को बचाने का प्रयास करती रही।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=kGqr0eLl8yY[/embedyt]
पीड़ित परिवार को न्याय न मिलने के उपरांत माननीय न्यायालय के समकक्ष पहुंचकर 156-3 के तहत न्यायालय के आदेशानुसार निर्देश देते हुए आदेश थाना प्रभारी अजगैन दिनांक 6/3/2023 को रिसीव होने के पश्चात भी थाना प्रभारी पीड़ित परिवार को गुमराह करते रहे लेकिन fir दर्ज नहीं हुई।
विपक्षीयो द्वारा हत्यारोपी लगातार पीड़ित परिवार को धमकी दे रहे हैं साथ ही पुलिस प्रशासन के षड्यंत्र क्षेत्रीय लेखपाल सुमित भी पीड़ित परिवार को गुमराह करते हुए बिना किसी के हस्ताक्षर लिए बिना अपनी रिपोर्ट तैयार करते हुए 500000 रुपए का लालच देकर मनगढ़ंत कहानी बनाते हुए तालाब में डूबकर कर मरने की कहानी रचते हुए अपनी रिपोर्ट उपजिलाधिकारी हसनगंज को सौंप दी गई।
पीड़ित परिवार के द्वारा मीडिया का सहारा लेते हुए कहा तो जांच पड़ताल करने के दौरान क्षेत्राधिकारी दीपक कुमार सिंह हसनगंज से मीडिया के लोगो ने सच्चाई से अवगत कराते हुए तुरंत क्षेत्राधिकारी दीपक सिंह सिंह के कहने पर दिनांक 17/3/2023 मीडिया के लोगो ने थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा के द्वारा मुकदमा दर्ज धारा 302.201.506 के तहत पंजीकृत करके fir कापी मुहैया कराई गई। लेकिन आज दिनांक 28/3/2023 होने के पश्चात भी थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा एवं एस आई दुर्गा दत्त सिंह के द्वारा पीड़ित पक्ष को बयान देने के बहाने थाना अजगैन बुलाया था। जब मृतक रामविलास पत्नी बसंती अपने देवर हरिश्चंद्र एवं अपने ससुर सकठू को लेकर पहुंची थी लेकिन जब आई दुर्गा दत्त सिंह के द्वारा विपक्षियों को बुलाकर पहले से बैठाकर उन्हीं के सामने पीड़ित परिवार को बुलाकर अमानवीय व्यवहार करते हुए मां बहनों की गाली गलौज करते हुए उसे थाने में बैठाया गया। साथ में पहुंचे लोगों ने फोन पर मीडिया को जानकारी दी। उसी दौरान क्षेत्राधिकारी दीपक कुमार सिंह हसनगंज को सूचना देने पर क्षेत्राधिकारी ने तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा से बात करते हुए पीड़ित परिवार को छोड़ा गया। लेकिन थाना अजगैन पुलिस के एस आई संगम लाल मिश्रा व एस आई राजेश्वर सिंह तथा एस आई दुर्गा दत्त सिंह का क्या रिश्ता है जो अभी तक दबंग हत्या रोपी प्रकाश चौरसिया एवं भैया लाल चौरसिया को बचाने में पुलिस प्रशासन थाना अजगैन क्यों लगा हुआ है।
सूत्रों की मानें तो थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा के कारनामो के बारे में सैकड़ों बार पुलिस अधीक्षक उन्नाव को फोन के माध्यम से अवगत कराया गया साथ ही लिखित रूप रजिस्टर्ड डाक द्वारा तथा मौके पर पहुंचकर रुबरु होते हुए शिकायत दिनांक 18/2/2023 स्वयं देने पर भी अपराधियों को संरक्षण पुलिस प्रशासन देते हुए दिखाई दे रही हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."