Explore

Search
Close this search box.

Search

16 January 2025 3:25 am

लेटेस्ट न्यूज़

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा कला प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

44 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

गोंडा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दर्जी कुआं द्वारा स्थानीय सेंट थॉमस स्कूल में कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी उज्जवल कुमार ने फीता काटकर तथा मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित करके किया।

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने प्रदर्शनी में लगाई गई कलाकृतियों का अवलोकन किया। इस दौरान संस्थान की डीएलएड प्रशिक्षु प्राची श्रीवास्तव तथा सरोज पाल अनुदेशक स्वदेश कुमार मिश्र ने अतिथियों को अपने द्वारा बनाई गई पेंटिंग भेंट किया।

जिलाधिकारी ने मंच से संस्थान की प्रशिक्षु आयशा की बनाई गई कलाकृतियों की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दर्जीकुआँ के प्रवक्ता अमित कुमार मिश्र के द्वारा डिजाइन की गई बेसिक शिक्षा के पुस्तकों के कवर पृष्ठ की तारीफ करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में संस्थान के प्रवक्ता के द्वारा डिजाइन की की गई किताबें पढ़ाई जा रही हैं।

इस अवसर पर उप शिक्षा निदेशक /डाइट के प्राचार्य श्री राकेश कुमार ने कहा की कला उत्सव कलात्मक अनुभव की खोज समझ अभ्यास विकास और प्रदर्शन की पहचान करने की एक पूरी प्रक्रिया है कला उत्सव के नोडल प्रवक्ता अमित कुमार मिश्र ने कहा कि कला उत्सव प्रतिभागियों के जीवन कौशल को बढ़ाएगा बच्चे भविष्य के बीज हैं इसलिए हमारे विद्यालय भविष्य में इस देश की प्रयोगशाला का कार्य करेंगे।

इस अवसर पर हरेंद्र कुमार डॉ राम तेज वर्मा ओमकारनाथ गुप्ता डॉ संतोष यादव ओमकार चौधरी वीर बहादुर सिंह डॉ सौमित्र सिंह पटल सहायक दिवाकर मिश्रा डीएलएड प्रशिक्षु प्रेम प्रताप सिंह, कृष्ण प्रताप सिंह प्रद्युम्न प्रजापति महेश गुप्ता लवकुश यादव देवेंद्र पासवान साक्षी त्रिपाठी एवं संस्थान के समस्त प्रशिक्षुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़