Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 12:03 pm

लेटेस्ट न्यूज़

फेसबुक पर दोस्ती, वसूली का खेल… गैंगरेप का खेला रचनेवाली इस युवती के गज़ब हैं कारनामे

56 पाठकों ने अब तक पढा

ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट 

गुरुग्राम: अवैध रूप से रुपये वसूल करने के लिए गैंगरेप का फर्जी केस दर्ज कराने के आरोप में गुरुग्राम पुलिस ने एक युवती को अरेस्ट किया है। युवती ने 17 मार्च को सेक्टर-53 थाना में गैंगरेप की एफआईआर दर्ज कराई थी। जांच में ये तथ्य सामने आने पर सेक्टर-53 थाना में ही युवती के खिलाफ अवैध वसूली की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर गुरुवार को उसे अरेस्ट कर लिया गया है। युवती इस एफआईआर के चलते युवक से 2 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा चुकी थी और अब भी 4 लाख रुपयों की मांग कर रही थी।

सेक्टर-53 थाना में गैंगरेप की ये एफआईआर 17 मार्च को दर्ज हुई थी। 22 साल की युवती ने पुलिस को शिकायत दी कि सेक्टर-53 एरिया के एक पीजी में उसके फेसबुक दोस्त ने अपने साथी के साथ गैंगरेप किया।

फेसबुक के जरिए हुई थी दोस्ती

युवती ने पुलिस को बताया कि फेसबुक के जरिये उसकी दोस्ती 2 साल पहले योगेश कश्यप से हुई थी। वे अच्छे दोस्त बन गए और अक्सर गुरुग्राम में मिलने लगे। कुछ महीने बाद दोस्ती प्यार में बदली और योगेश ने शादी का वादा किया। लेकिन युवती को बाद में पता चला कि योगेश पहले से ही शादीशुदा है। इसे लेकर विवाद शुरू हो गया।

मांग रही थी चार लाख रुपये और

16 मार्च को योगेश ने युवती को कोर्ट में शादी करने के बहाने गुरुग्राम बुलाया और अपने दोस्त रजत के साथ सेक्टर-53 एरिया के पीजी में ले जाकर गैंगरेप किया। पुलिस ने मामले की जांच की तो योगेश कश्यप ने बयान दिया कि युवती ने रुपये वसूलने के लिए उस पर झूठा केस दर्ज कराया है। युवक ने पुलिस को सबूत के तौर पर दिखाया कि युवती अपने खाते में 2 लाख रुपये ट्रांसफर करा चुकी है और अब भी 4 लाख रुपयों की मांग करते हुए दबाव बना रही है।

डीसीपी ईस्ट विरेंद्र विज ने बताया कि जांच में तथ्य सामने आने पर युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उसे अरेस्ट कर गुरुवार शाम कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे भोंडसी जेल भेज दिया गया है। युवती ने दिल्ली रोहिणी के अमन विहार थाना में भी इस तरह का केस दर्ज कराया हुआ है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़