आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। थाना क्षेत्र इटियाथोक अंतर्गत दुल्हापुर पहाड़ी ग्राम पंचायत के मोफ़िया मजरे में एक सरफिरे शख्स ने 6 वर्षीय बच्ची के ऊपर बांके से हमलाकर घायल कर दिया। आनन-फानन में जख्मी बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की है और आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब 6 बजे गांव के मंसूर अली की 6 वर्षीय पुत्री नजीबुननिशा गांव के बगल स्थित खेत में शौच के लिए गई हुई थी। वहां पर पास के कुरासी गांव के सरफिरे सख्स नीरज अवस्थी ने पहुंचकर बांके से बच्ची के ऊपर हमलाकर दिया। बच्ची के चेहरे पर कई जगह उसने वार करते हुए उसे मरणासन्न कर दिया। खेत में बच्ची को छोड़कर भाग गया। जख्मी बच्ची के साथ मौजूद अन्य 2 बच्चियां मौके से शोर मचाते हुए भाग निकली। शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हुए और एंबुलेंस को फोनकर जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए गोंडा जिला अस्पताल भेजा गया।
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सीओ सदर शिल्पा वर्मा समेत थाना प्रभारी निरीक्षक ने टीम सहित मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से आवश्यक जानकारी हासिल की।
पुलिस जांच शुरू, आरोपी अरेस्ट
प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि जख्मी बच्ची के चाचा जामिर अली के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। ग्रामीणों के मुताबिक गोंडा के चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख बच्ची को इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया है। उक्त घटना के बाद गांव में लोगो के बीच दहशत का माहौल व्याप्त है।
इस बावत अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चाचा के तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।वहीं चोटिल बच्ची को लखनऊ ले जाते समय रास्ते मे उसकी मृत्यु हो गयी है।पुलिस ने मृतक बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्यवाही करने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."