मलिक यादव की रिपोर्ट
लखनऊ। बंथरा कस्बा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत में पड़ी हुई खाली सरकारी भूमि पर रसूखदारों एवं प्रापर्टी डीलरो की अधिकांश पैनी नजर रहती है। जिससे रसूखदारों एवं भूमाफियाओं के द्वारा लेखपालों की तिकड़म से राजस्व विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से करोड़ों रुपए की सरकारी भूमि को लेखपाल धमेंद्र कुमार की एवं प्रधानों व प्रापर्टी डीलरो को बेचने का कार्य किया जबकि लेखपाल धर्मेंद्र कुमार की लिखित शिकायत उपजिलाधिकारी सरोजिनी नगर एवं तहसीलदार मीनाक्षी मैडम से की गई। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
सूत्रों की मानें तो एक पीड़ित व्यक्ति दीपक कुमार बंथरा के द्वारा लिखित शिकायत दिनांक 27/02/2023 को तहसीलदार मीनाक्षी मेडम को देते हुए कहा था कि कुछ भूमाफियाओं द्वारा सरकारी चकरोड पर अतिक्रमण कर रखा है उसे हटाने के लिए निवेदन किया गया था। जबकि लेखपाल मौके पर पहुंचने के बाद भी देख कर कहा कि अवैध रूप से अतिक्रमण करके सरकारी चकरोड पर स्थित हैं, इसे तत्काल सरकारी चकरोड को कब्जा मुक्त करने को कहा गया था। लेकिन दबंग प्रापर्टी डीलर ने लेखपाल से मिलकर साठगांठ करके कार्यवाही करने से भाग रहे हैं।
इसी प्रकार से सैकड़ों बीघा सरकारी भूमि पर एवं सरकारी तालाबों को मिट्टी पाटकर कब्जा किया गया साथ ही नवनिर्मित भूखंडों का निर्माण कार्य किया जा चुका एवं फैक्ट्री भी बनकर तैयार हो गई लेकिन राजस्व विभाग के अधिकारियों के द्वारा लेखपालों को खुली छूट मिली है। इसलिए सरोजिनी नगर क्षेत्र में गरीब पीड़ित किसानों की भूमि को जबरन एवं दबंग लोगों के द्वारा कब्जा किए जा रहे हैं।
उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार के द्वारा सरोजिनी नगर क्षेत्र में भ्रष्टाचार में लिप्त लेखपाल धर्मेंद्र कुमार जैसे लोगों की जांच कराई जानी चाहिए।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."