कमलेश कुमार और चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश में बारिश ने भींगी सोमवार का अहसास कराया। सुबह 4 बजे से ही गरज के साथ बारिश शुरू हो गई। तेज बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। सुबह से ही बारिश से सुबह में घर से निकलने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। मौसम विभाग की ओर से सोमवार और मंगलवार को इसी प्रकार का मौसम बना रहने की उम्मीद जताई गई है। लखनऊ के अलावा आसपास के इलाकों कानपुर, उन्नाव, बाराबंकी में भी झमाझम बारिश ने सुबह से ही लोगों की परेशानी बढ़ाई हुई है।
राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश में चौथे दिन बारिश
यूपी के विभिन्न इलाकों में गुरुवार-शुक्रवार की रात से मौसम में बदलाव का असर दिख रहा है। लगातार चौथे दिन बारिश जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। लखनऊ से लेकर नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर, बाराबंकी तक बारिश और ओले ने किसानों की खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाया है। मौसम के बदले तेवर से गर्मी से राहत जरूर मिली है, लेकिन रबी किसानों को खासा नुकसान झेलना पड़ रहा है।
राजधानी में मंगलवार को भी बारिश के आसार
राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में मंगलवार को भी बारिश के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग विभाग के अनुसार, राजस्थान से उठे चक्रवात के असर के कारण इस प्रकार की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।
बारिश के कारण तापमान में आई है गिरावट
राजधानी लखनऊ में बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है। पिछले दिनों राजधानी का अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक चला गया था। यह गिरकर 25 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। तापमान में करीब 9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है।
लखनऊ के आसमान में छाए हैं बादल
सुबह 8 बजे तक राजधानी लखनऊ के आसमान पर घने बादलों का डेरा देखा गया। मौसम विभाग ने दिन भर बादल छाए रहने और रह-रहकर बारिश होने का अनुमान जताया है।
बाराबंकी भी हो रही है भारी बारिश
बाराबंकी में भी लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण लोगों की सुबह अलसायी रही। तेज बारिश ने जिले के किसानों के चेहरे पर चिंता की रेखाएं गहरी कर दी हैं।
कानपुर में सुबह को दिखा रात सा नजारा
कानपुर में सुबह को रात जैसा नजारा देखने को मिला। सड़क पर वाहन लेकर निकले लोगों को गाड़ियों की लाइट जलानी पड़ी। तेज बारिश ने शहर में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। लाइट की कटौती भी बारिश के कारण कर दी गई है।
सड़कों पर निकले लोगों को हुई परेशानी
भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण लखनऊ में सड़कों पर निकले लोगों को परेशानी हुई। दो पहिया चालकों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."