ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट
गोवर्धन। मागोर्रा क्षेत्र के गॉव रामपुर गॉव के विकास कार्यों में धांधली की शिकायत पर जाँच करने पहुँची ग्राम विकास मंत्रालय टीम ने ग्रामीणों से पूछताछ कर विकास कार्यों की समीक्षा कर रिपोर्ट तैयार की गई।
मगोर्रा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर विकास खण्ड मथुरा में मनरेगा योजना अन्तर्गत 15वें वित्त एवं राज वित्त अन्तर्गत कराए गए समस्त कार्यों में योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-2022 एवं 2022 2023 में कराए गए समस्त निर्माण कार्यों में धांधली को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सहित विभिन्न जगहों पर लिखित शिकायत कर धांधली की जाँच कर कार्यवाही की मांग की गई जिसमें अनियमितता एवं शासनादेशों की अवहेलना की गई है तथा विभिन्न कार्य मोके पर अवस्थित नहीं है व कार्ययोजना में भी नहीं है और ऐसे कार्यों पर फर्जी पत्रावलियां तैयार कर भुगतान कर दिए गए हैं।
उपरोक्त भ्रष्टाचार में ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत सचिव एवं खण्ड विकास अधिकारी की पूर्ण संलिप्तता का आरोप लगाया गया।
शनिवार को ग्रामीण विकास मंत्रालय 2 सदस्य टीम मागोर्रा गांव के रामपुर पहुँची यहां मनोज दीक्षित ने शिकायत करता हूं एवं ग्रामीणों से संबंधित शिकायत पर पूछताछ की कर रिपोर्ट बनाई गई। ग्रामीण विकास मंत्रालय से जांच करने पहुंचे मनोज दीक्षित ने बताया ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई थी जिसमें शिकायतकर्ता है व ग्रामीणों से पूछताछ कर रिपोर्ट बनाई गई है यह रिपोर्ट ग्रामीण विकास मंत्रालय में सौंपी जाएगी अगर दोषी पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ कार्यवाही कराई जाएगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."