Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:57 am

लेटेस्ट न्यूज़

एक ट्रक ड्राइवर से आतंक का खौफनाक किरदार बनने वाले इस मासूम चेहरे पे कितने नकाब ?

37 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला और राकेश सूद की रिपोर्ट 

पंजाब में पिछले कुछ समय से दहशत फैला रहा खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह पुलिस की पकड़ से बचकर फरार हो गया है। खुफिया एजेंसी के जरिए ये बात सामने आई है कि पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी ISI से लगातार इस कट्टरपंथी नेता को मदद मिल रही है। कैसे देश में दहशत फैलाने के लिए अमृतपाल सिंह बना है पाकिस्तान का मोहरा, चलिए समझते हैं।

संगठन में नए लोगों को जोड़ने का काम शुरू किया है। ये इंटरनेट के जरिए पंजाब के युवाओं से जुड़ता है और उन्हें अपने संगठन में आने के लिए कहता है। इसका मकसद एक है, ज्यादा से ज्यादा लोगों का ब्रेन वॉश करके देश विरोधी गतिविधियों में शामिल करना। यहां तक शिवसेना के एक नेता की मौत में भी अमृतपाल का नाम सामने आया था और इसे कुछ समय के लिए नजरबंद भी किया गया था।

यूएई में रहते हुए ISI से बने थे संबंध

अपनी कट्टरपंथी बातों को लेकर ये अक्सर चर्चा में रहा। यहां तक कि इसने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को धमकी तक दे डाली थी। पंजाब में कोहराम फैलााने वाले खालिस्तानी नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले की तरह ही खुद की छवि गढ़ने की कोशिश करने वाले अमृतपाल सिंह का मकसद है पंजाब में हालात बेकाबू करना। दरअसल जब दस सालों तक पंजाब का ये खालिस्तानी नेता यूएई में रहा तो इसके तार आईएसआई से जुड़ने लगे। माना जा रहा है कि किसान आंदोलन के दौरान जानबूझकर ये वापस भारत आया।

वारिस पंजाब दे को हो रही है विदेशी फंडिंग

आईएसआई पंजाब में धर्म के नाम पर नफरत का माहौल पैदा करना चाहती है और इस काम में उसका मोहरा बना है अमृतपाल सिंह। भिंडरावाले की छवि इसलिए तैयार की गई है कि ज्यादा से ज्यादा भोले-भाले लोगों को इस जाल में फंसाया जा सके। ऐसा माना जा रहा है कि अमृतपाल सिंह के संगठन को भी आईएसआई फंडिंग कर रही है।

दिल्ली में भी हमले का था प्लान!

इतना ही नहीं पंजाब के इस संगठन का प्लान सिर्फ राज्य तक ही सीमित नहीं है। जांच एजेंसियों ने खुलासा किया है अमृतपाल सिंह और उसके साथियों की मदद से आईएसआई दिल्ली में हमले की योजना भी बना रही थी। इस काम के लिए लगातार इस संगठन को भारी फंडिंग हो रही थी। संगठन के खातों की जांच की जा रही है, ये पता लगाया जा रहा है कि विदेशों में इसमें कितना पैसा आया है।

पुलिस ने भाग रहा है पंजाब का ये दुश्मन

पंजाब पुलिस को जब खुफिया एजेंसी से ये जानकारी हाथ लगी तो अमृतपाल सिंह और वारिस पंजाब दे संगठन के दूसरे लोगों को गिरफ्तार करने का फैसला लिया गया पुलिस ने अब तक इस संगठन के 78 लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन अमृतपाल सिंह फिलहाल भागने में कामयाब हो गया है। पंजाब पुलिस जल्द से जल्द इस कट्टरपंथी नेता को गिरफ्तार करना चाहती है ताकि आईएसआई के नापाक मंसूबों पर पानी फेरा जा सके।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़