आरती शर्मा की रिपोर्ट
नोएडा : यूपी कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड और कांग्रेस पार्टी से नोएडा विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक ने योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने योगी सरकार से पूछा है कि क्या डूब क्षेत्र में रह रहे लोग भारत देश के नागरिक नहीं है? शासन, प्रशासन के आदेश के बाद भी 4 साल की बच्ची को मदद नहीं मिल रही। बिजली का तार गिरने से बच्ची का सिर जल चुका है, हाथ कट चुका है। पंखुड़ी पाठक ने शासन-प्रशासन को ट्वीट कर कहा कि यह बच्ची सरकारी मदद की हकदार है। न्याय कीजिए।
नोएडा के चोटपुर कॉलोनी, आश्रम गेट, तहसील दादरी के रहने वाले एक परिवार की 4 साल की मासूम बच्ची दर्दनाक हादसे की शिकार हो गई। यह घटना पिछले वर्ष 16 दिसंबर 2021 की है। इस हादसे में 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन का तार बच्ची परी कुमारी के ऊपर आ गया था। सिर में गड्ढा हो गया। हाथ में इन्फेक्शन होने के कारण उसका हाथ कंधे से काटना पड़ा, इन्फेक्शन सीने तक फैल गया।
इसके बाद मासूम बच्ची के पिता रिंकू ने आईजीआरएस (IGRS) के माध्यम से 25 मार्च 2022 को पत्र लिख कर गौतमबुद्धनगर जिलाधिकारी, अधीक्षण अभियंता, विद्युत, गौतमबुद्धनगर को पत्र के जरिये इलाज के लिए आर्थिक सहायता मुआवजा के रूप में मांगी गई, जिसके बाद कार्यालय सहायक द्वारा पिता रिंकू से फोन पर वार्ता की गई। मासूम बच्ची के पिता ने उन्हें अवगत कराया गया कि मकान की छत की तरफ विद्युत के तार ढीले हो कर लटके हुए थे, जिसके कारण बच्ची छत पर खेलते समय तारों की चपेट में आ गई।
क्या डूब क्षेत्र में रह रहे लोग भारत देश के नागरिक नहीं हैं ?
शासन प्रशासन के आदेश के बाद भी 4 साल की बच्ची को मदद नहीं मिल रही।
बिजली का तार गिरने से बच्ची का सर जल चुका है हाथ कट चुका है।@dmgbnagar @CMOfficeUP @myogioffice यह बच्ची सरकारी मदद की हकदार है।
न्याय कीजिए। #Noida https://t.co/1VmSuvnvNv— Pankhuri Pathak पंखुड़ी पाठक پنکھڑی (@pankhuripathak) March 17, 2023
लोग कर रहे कार्रवाई की मांग
कांग्रेस नेता अनिल यादव ने गौतमबुद्ध नगर डीएम के ऑफिसियल टि्वटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा 11 हजार की लाइन से 4 साल की परी का सिर जल गया, हाथ कट गया, इलाज के दौरान पिता भी गुजर गए, अब मां आए दिन मां सरकारी दफ्तर के चक्कर काट रही है। प्रशासन 1 साल से सीएम, डीएम, एसडीएम वाली लाइन बता कर पल्ला झाड़ रहा है। अनिल यादव ने डीएम गौतमबुद्ध नगर को ट्वीट करते हुए कहा की डीएम साहब! मानवता के नाते ही सही, कृपया संज्ञान लें!
वहीं, ट्विटर पर लोग रिप्लाई कर शासन और प्रशासन से गुजारिश कर रहे हैं कि इस मासूम बच्ची की इलाज व परिवार की आर्थिक मदद की जाए और दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाए।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."