Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 10:44 am

लेटेस्ट न्यूज़

एडीजी सुरक्षा ने मथुरा में श्री कृष्ण जन्म भूमि और शाही ईदगाह मस्जिद की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

14 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर धर्म सिंह व्रजवासी की रिपोर्ट

मथुराः एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार सिंह शुक्रवार को मथुरा पहंचकर आईजी आगरा जोन दीपक कुमार और मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे के साथ भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली श्री कृष्ण जन्म भूमि की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने शाही ईदगाह मस्जिद की सुरक्षा व्यवस्था को भी परखा.

सुरक्षा व्यवस्था में खामियां मिलने पर एडीजी ने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. मीडिया से बातचीत करते हुए एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार सिंह ने कहा कि नियमित रूप से धार्मिक स्थलों की सुरक्षा की समीक्षा की जाती है. इसी कड़ी में शुक्रवार को भी मथुरा के धार्मिक स्थलों का वृहद भ्रमण किया गया है. बारीकी से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया है. काफी चीजों को बेहतर करने के लिए आपस में बातचीत की गई. आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बेहतर की गई है. इसे और बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है.

 

एडीजी सुरक्षा ने बताया कि इससे पहले जो बैठक हुई थी. उसमें बहुत सारी चीजों को लेकर वार्ता हुई थी. कई चीजों का हल भी निकला था. बहुत सारे लक्ष्य पूरे हुए हैं. अब कुछ नए लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं. निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक होगी. कुछ चीजों को लेकर कार्रवाई करनी है. श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह को लेकर जो व्यवस्था है, वह बहुत ही चुस्त-दुरुस्त है. इस समय यहां नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हैं,नए आईजी रेंज हैं. यह लोग अयोध्या में पोस्टिंग करके यहां आए हैं. अयोध्या के शिलान्यास से लेकर आगे तक की कार्रवाई में इन्होंने बखूबी काम किया है. आने वाले समय में यहां की सुरक्षा व्यवस्था को और भी बेहतर किया जाएगा.

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़