Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 10:32 am

लेटेस्ट न्यूज़

“धन” के बल पर चल रहा “धर्म” परिवर्तन का ऐसा खेल कि सुनकर आपके कान खड़े हो जाएंगे

12 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

कानपुर,  मतांतरण के मामले में पुलिस और एजेंसियां फंडिंग के तंत्र को खंगालने में जुटी हैं। छानबीन में अब तक यह सामने आया है कि मतांतरण कराने के लिए जो फंडिंग की जाती थी वह विभिन्न शैक्षिक संस्थानों के माध्यमों से सिंडीकेट को जाती है। यह फंडिंग अलग-अलग मदों में की जाती थी। वहीं चाणक्यपुरी में मतांतरण सेंटर में फंडिंग एक संस्था के माध्यम से हो रही थी। पुलिस और एजेंसियां अब उस संस्था के भी नेटवर्क को खंगालने में जुटी है।

फैला है धर्म पर‍िवर्तन कराने वाले ग‍िरोह का नेटवर्क

चाणक्यपुरी में डीआरडीओ कर्मी के मकान में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मतांतरण का खेल पकड़ा था। पुलिस ने मौके से रजत शाह और अमित मसीह को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। आरोपितों के पास से बड़ी मात्रा में साहित्य, सीडी, एलईडी टीवी समेत अन्य सामान बरामद किया था। मामले में रजत शाह के भाई मुंबई निवासी राबिन का नाम भी सामने आया था। राबिन यहां का सेंटर चलाने में मदद करता था। इतना ही नहीं उसके ही आधारकार्ड पर यहां का फ्लैट किराये पर लिया गया था। छानबीन में सामने आया था कि मतांतरण से पहले सिंडीकेट के सदस्य लोगों का शुद्धीकरण कराते थे। इसके लिए पवित्र जल भी मुंबई से लाया जाता था।

पुलिस के साथ खुफिया एजेंसियां भी मतांतरण के लिए होने वाली फंडिंग के सुराग लगाने में जुटी थी। छानबीन में सामने आया था कि मतांतरण कराने वाले सिंडीकेट के कनेक्शन प्रयागराज, फतेहपुर, चकेरी, रावतपुर आदि इलाकों में फैला है। वहीं सिंडीकेट के तार मुंबई, नेपाल, कोलकाता से जुड़े हैं। छानबीन में पता चला कि मतांतरण के लिए होने वाली फंडिग सीधे नहीं होती थी। यह विभिन्न शैक्षिक संस्थानों के माध्यम से अलग-अलग मदों में की जाती थी। कभी भवन निर्माण के नाम पर, कभी वार्षिकोत्सव तो कभी बड़ा दिन (25 दिसंबर) के आयोजन के नाम पर होती थी। चाणक्यपुरी स्थित सेंटर को एक संस्था के माध्यम से फंडिंग किए जाने की जानकारी सामने आयी है। पुलिस और खुफिया अब उस संस्था के नेटवर्क को खंगालने में जुटी है।

पुलिस को इनपुट मिला था कि चकेरी के चाणक्यपुरी में आरोपितों ने मतांतरण सेंटर बंद होने के बाद रावतपुर स्थित थारू बस्ती का चयन किया है। यहां पर मतांतरण कराने को लेकर टीम सक्रिय है। कुछ दिन पहले यहां सभा होने के साथ ही लोगों को आर्थिक रूप से कभी इलाज तो कभी पारिवारिक कार्यक्रम में पहुंचाई जा रही है। बस्ती में सिंडीकेट के सदस्यों ने पर्चे भी बांटे हैं।

चाणक्यपुरी में पकड़े गए आरोपितों का एक सप्ताह का पुलिस कस्टडी रिमांड लेने के लिए चकेरी पुलिस ने सीएमएम कोर्ट में आवेदन किया था। जिसकी गुरुवार को सुनवाई थी। सुनवाई के दौरान सीएमएम कोर्ट ने आवेदन को खारिज कर दिया है। चकेरी थाना प्रभारी रत्नेश सिंह ने बताया कि अब कस्टडी रिमांड लेने के लिए जिला जज के यहां आवेदन किया जाएगा।

नाबालिग का मतांतरण कराने वाला आरोपित,साथी के साथ गिरफ्तार

कर्नलगंज पुलिस ने नाबालिग को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसका मतांतरण कराने के आरोपित व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के साथी पर लूट, गुंडाएक्ट समेत कई आठ मुकदमे दर्ज हैं। एसीपी कर्नलगंज मो. अकमल खां ने बताया कि बुधवार को किशोरी के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बकरमंडी डिप्टी साहब का हाता निवासी मो. आकिब उर्फ मो. फैसल उनकी नाबालिग बेटी का मतांतरण कराकर उससे शादी करना चाहता है। इस मामले में कर्नलगंज चूड़ी मोहाल निवासी उसका साथी शाकिब उर्फ छंगा भी शामिल है। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आकिब और उसके साथ शाकिब के खिलाफ अपहरण व मतांतरण की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई। घटना में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चौबीस घंटे में तिकोनिया पार्क के पास से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आकिब के खिलाफ लूट,अपहरण, एनडीपीएस और गुंडाएक्ट में कार्रवाई की गई है।

मतांतरण के लिए होने वाली फंडिंग के बारे में जांच कराई जा रही है। जल्द ही इस नेटवर्क को भी ध्वस्त किया जाएगा। –बीपी जोगदण्ड, पुलिस आयुक्त

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़