Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 8:21 pm

लेटेस्ट न्यूज़

विद्युत आपूर्ति, जर्जर सड़को व हैंड पंपों को ठीक कराने की मांग को लेकर सौंपा मांगपत्र 

48 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

सलेमपुर, देवरिया। नगर की जर्जर सड़कों, विद्युत विभाग के कर्मचारियों के हड़ताल के कारण ध्वस्त बिजली आपूर्ति ठीक कराने व मृत शिक्षक के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग को लेकर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुधाकर गुप्त व कांग्रेस नेता डॉ धर्मेन्द्र पांडेय के नेतृत्व में शुक्रवार को नगरवासियों ने उपजिलाधिकारी को सम्बोधित पत्रक पेशकार को सौंपा।

सुधाकर गुप्त ने कहा कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों के हड़ताल के कारण नगर सहित देहात के भागलपुर, लार फीडर की आपूर्ति बंद है, जिसे तत्काल चालू कराया जाए।नगर के अधिकांश आरओ जो शीतल जल के लिए लगे हैं, खराब है उसे ठीक कराया जाए। नगर के ओवर ब्रिज पर मार्ग दुर्घटना में मृत शिक्षक के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान किया जाए व अज्ञात वाहन का पता लगाया जाए। अगर मांग पूरी नही की गई तो 21 अप्रैल को क्रय विक्रय सहकारी समिति के सामने धरना दिया जाएगा।

कांग्रेस नेता डॉ धर्मेन्द्र पांडेय ने कहा कि नगर के सेंट जेवियर्स रोड, मेनरोड से सुगही वार्ड को जाने वाली सड़क, बभनौली मोड़ से रैनाथ ब्रम्हदेव महाविद्यालय को जाने वाली सड़क व नगर पंचायत कार्यालय से मोहर भाई चौक तक जाने वाली जर्जर सड़क को तत्काल ठीक कराए जाना जनहित में जरूरी है।

ज्ञापन देने वालों में रमाशंकर यादव, रियाज अहमद मंसूरी, चंद्रहास पांडेय, बहादुर प्रसाद, श्यामदेव, जाबिर खान, गोपाल जी, गुड्डु, दीवान बहादुर, आदि शामिल रहे।।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़