आनंद शर्मा की रिपोर्ट
अजमेर : चर्चित RPS अधिकारी दिव्या मित्तल पर रिश्वत मामले में लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। गुरुवार को जयपुर एसीबी ने उनके खिलाफ 11,5000 चार्जशीट पेश की। अजमेर एसीबी न्यायालय में चार्जशीट पेश किए जाने के बाद सुनवाई के लिए 17 मार्च 2023 की तारीख तय की गई है। कोर्ट की ओर से यह जानकारी दिए जाने के बाद दिव्या मित्तल को वापस न्यायालय में कल पेश किया जाएगा। सभी पन्नों की जांच करते हुए इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
मामले की जानकारी देते हुए जयपुर एसीबी के डिप्टी मांगीलाल चौधरी ने बताया कि दिव्या मित्तल के उदयपुर में रिसोर्ट है। अलग-अलग स्थानों पर प्रॉपर्टी है। साथ ही पैसों के लेन-देन उसका साथी और दलाल सुमित कर रहा था, जो अभी फिलहाल फरार है। इस पूरे प्रकरण में दिव्या मित्तल के खिलाफ साढ़े 11 हजार पन्नों की चार्जशीट अजमेर एसीबी न्यायालय में पेश की गई है। इस पर शुक्रवार को रखी गई है। इस दौरान अजमेर एसीबी न्यायालय की ओर से सभी पन्नों की चेकिंग की जाएगी।
दरअसल, राजस्थान पुलिस की ओर से हरिद्वार से आई नशीली दवाओं की बड़ी खेप पकड़ी थी। इसके बाद इस मामले की जांच एसओजी को दी गई, जिसमें जांच अधिकारी निलंबित एडिशनल एसपी एसओजी दिव्या मित्तल थी। पूरे मामले में दवा कंपनी के मालिक का आरोप है कि उन्हें इस जांच का डर दिखाकर पैसों की डिमांड की जा रही है ।
जयपुर एसीबी के पास इस संबंध में सूचना मिलने के बाद मामले का सत्यापन करवाया गया। इसके बाद दिव्या मित्तल के 5 ठिकानों पर दबिश देने के बाद एसीबी ने उन्हें अजमेर स्थित उनके अपार्टमेंट से उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई, अब 60 दिन बाद चार्जशीट भी पेश कर दी गई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."