ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा। सुरीर कोतवाली क्षेत्र में परसोतीगढ़ी बंबा के समीप युवती ने पेड़ पर गमछा से फांसी लगाकर आत्म हत्या करली। सूचना पर पहुंची सुरीर पुलिस ने युवती के शव को पेड़ से जेसीबी मशीन की मदद से नीचे उतरवाया और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बन्टा सिंह निवासी धौहल थाना जलालपुर जिला हमीरपुर अपने परिवार के साथ विकास ईंट उधोग पर ईंट पथाई का काम करता है। तथा पथाई वाले खेत में ही झुग्गी बनी हुई है। मेरी झुग्गी झोपड़ी के पास ही मेरे ही भाई तथा गांव के अन्य लोगों की झौपड़ी पड़ी हुई है। बुधवार की रात खाना खाकर मैं अपने बच्चों के साथ झौपड़ी पर सौ गया।बन्टा सिंह ने बताया कि जब मैं रात दो बजे के लगभग पैशाव के लिए जागा तो मेने देखा मेरी बेटी लक्ष्मी उम्र करीब 19 वर्ष अपनी चारपाई पर नहीं थी।जब मेने टार्च की रोशनी में देखा तो मेरी पुत्री लक्ष्मी उम्र 19 वर्ष गांव के ही युवक दिलीप के साथ कच्ची ईंट के चट्टा के पास दोनों को बात करते पकड़ लिया और दोनों में फटकार लगाई और अपनी पुत्री लक्ष्मी को झौपड़ी में ले आया और कहा कि अपने परिवार को इस बारे में बताऊंगा।इतनी कहकर सौ गया। सुबह जब जागा तो मेरी पुत्री झौपड़ी पर नहीं दिखी तो इधर उधर काफी तलाश किया बाद में नौहझील -राया मार्ग के किनारे 20 फुट ऊपर पेड़ पर लटका दिखाई दिया और गमछा से पेड़ पर फांसी का फंदा लगा हुआ था। जिसकी सूचना सुरीर पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने पेड़ पर लटके युवती के शव को जेसीबी मशीन की मदद से उतरवाया।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=u7x08qRp7ck[/embedyt]
युवती के पिता ने अपने गांव के युवक पर ही हत्या कर शव पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र यादव का कहना है कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करली है।
मृतक लक्ष्मी के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पूछताछ के लिए युवक को हिरासत में लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हकीकत सामने आएंगी।
वाइट –लड़की भाई
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."