Explore

Search
Close this search box.

Search

29 December 2024 12:56 am

लेटेस्ट न्यूज़

अज्ञात कारणों से लगी आग की चपेट में तीन आशियाने जलकर खाक

26 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। जनपद गोण्डा अन्तर्गत विकासखंड परसपुर के ग्राम पंचायत त्यौरासी मजरा टिकुलहन पुरवा में अज्ञात कारणों से आग लग जाने से तीन घर जलकर राख हो गए । ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया जा सका,सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम भी घटना स्थल पर पहुंची।

पीड़ित राम धीरज ने बताया कि वह परिवार सहित अपने छप्पर के मकान में सो रहा था रात करीब डेढ़ बजे अचानक उसके घर से आग की लपटें उठने लगी और देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया।आग की तेज लपटों ने पड़ोसी राम चन्दर व उदय राज के घर को भी अपने आग़ोश में ले लिया और घर मे रखा गृहस्थी का सारा सामान ,अनाज ,कपड़ा ,गहने ,व नगदी ,ठेलिया, साईकल समेत जरूरी कागजात आदि जलकर राख हो गया।

पीड़ित ने बताया हल्का लेखपाल को सूचना दी गयी थी। सूचना पर राजस्व कर्मी सुबह आये और मौके पर आगजनी के दौरान हुये नुकसान का मुआयना किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़