सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जोधपुर। जिला कलेक्ट्रेट परिसर, जोधपुर में डाॅ . अम्बेडकर अनुसूचित जाति कर्मचारी, अधिकारी एशोसिएसन (अजाक), जोधपुर एवं अनुसूचित जाति, जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ के संयुक्त बैनर तले मान्यवर कांशीराम साहब का 89 वां जन्मोत्सव केक काटकर धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मान्यवर कांशीराम साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई ।
मान्यवर कांशीराम साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर बसंत कुमार राॅयल, प्रदेश सचिव, महेंद्र नागोरी, प्रदेश संयोजक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजेन्द्र बंशीवाल, महासचिव, चम्पालाल घारु, संभाग प्रभारी, कमला बुगालिया, राष्ट्रीय महासचिव, चेतन प्रकाश नवल, सभांगाध्यक्ष, भगवान बारुपाल, कोषाध्यक्ष, जीयाराम मेघवाल,प्रताप सिंघारिया, जिला सचिव, एडवोकेट राजेश तेजी, बंशीलाल नवल, एडवोकेट विक्रम बारासा, राजेश तेजी, समाज सेवी, मनीष पंवार, उर्मिला कुलदीप, प्रमिला बंशीवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि मान्यवर कांशीराम साहब ने डीआरडीओ में वैज्ञानिक के पद से इस्तीफा दे कर डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए संघर्ष और चुनौतियों का रास्ता अख्तियार किया। उन्होंने डीएस4, बामसेफ और बसपा की स्थापना कर शोषित, पीड़ित और दमन के विरुद्ध बहुजन की आवाज बुलंद करने का असाधारण कार्य किया। वो स्वतंत्र भारत के दुसरे अम्बेडकर कहलाये। मान्यवर कांशीराम साहब ने साइकिल पर पूरे देश के कोने कोने में प्रचार, प्रसार कर जनचेतना एवं बहुजन नेतृत्व की अलख जगाई। बहुजन समाज को आत्म सम्मान एवं ताकत का अहसास कराया।
उन्होंने डॉ भीमराव अम्बेडकर के संघर्ष को पुनर्जीवित किया। बहुजन समाज में राजनैतिक चेतना और अधिकारों के प्रति जागरूकता को नया आयाम दिया। मान्यवर कांशीराम साहब को भारतवर्ष ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में श्रद्धा एवं सम्मान से याद किया गया।
सभा का सफल संचालन बसंत कुमार राॅयल ने किया एवं सभी प्रबुद्धजनों को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए महेंद्र नागोरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम से पहले पृथ्वीराज बैरवा, व्याख्याता, चंदेली पुरा, करौली को राजकीय सेवाओं से पक्षपात पूर्ण एवं मनमाने तरीके से बर्खास्त करने के आदेश को सहानुभूति पूर्वक विचार कर निरस्त करने का श्री लक्ष्मी नारायण बैरवा, अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त, जोधपुर को माननीय अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन देकर न्याय की मांग की गई।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."