संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट। शादी तो हो गई लेकिन ज्यादातर दुल्हनें नहीं पहुंची ससुराल।
सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए गरीब बनकर किया आवेदन, घर से रचाई जायेगी शादी।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में कई जोड़ों की हुई शादी लेकिन ज्यादातर दुल्हनें नहीं गई ससुराल।
सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए ज्यादातर लोग दिखा रहे गरीब होने का ढोंग।
कई जोड़ों के परिजनों द्वारा शादी के बांट दिए गए कार्ड तो कईयों के कार्ड बांटे जाना बांकी।
गरीब बनकर सरकारी योजना का लाभ उठाने वाले ज्यादातर जोड़े धूमधाम से रचाएंगे शादी।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में की गई सिर्फ़ शादी की रस्म अदायगी, कईयों की डोली उठना अभी भी बाकी ।
क्या जिला प्रशासन ऐसे गरीबों की जांच कराकर करेगा आवश्यक कार्यवाही या फ़िर यह अपनी मनमानी करते हुए ऐसे ही सरकारी योजनाओं को लूटने का करते रहेंगे काम ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."