दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
कानपुर: यूपी के कानपुर से एक हैरान करने वाली घटना प्रकाश में आई है। यहां एक चोर पुलिस के लॉकअप से फरार हो गया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटना मंगलवार यानी आज सुबह की है। बताया गया कि चोर को शौचक्रिया के लिए उशके लॉकअप से बाहर निकाला गया था। इस बीच शातिर चोर सिपाहियों को धक्का देकर भाग गया। आसपास मौजूद पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते तब तक वो आंखों के सामने से ओझल हो गया।
ग्वालटोली थाना क्षेत्र स्थित रेलवे पटरी के किनारे रहने वाले एक शख्स ने कुछ दिन पहले चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस की जांच में सामने आया था कि रौनक नाम के शातिर चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस रौनक की तलाश में लगातार दबिश दे रही थी। ग्वालटोली पुलिस ने बीते सोमवार देरशाम रौनक को अरेस्ट कर लिया था। इसके बाद उसे 08:30 बजे हवालत में दाखिल किया गया था।
चोर को पकड़ने के लिए लगाई गईं टीम
एसीपी अकमल खान ने बताया कि रौनक शातिर चोर है। पुलिस टीम को काफ़ी समय से उसकी तलाश थी। सोमवार को उसे पकड़ कर थाने लाया गया था। मंगलवार सुबह शौच के लिए उसे बाहर निकाला गया। मौका देख कर उसने कर्मचारियों को धक्का दिया, और मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है।
दोषी पुलिस कर्मियों पर होगी कार्रवाई
एसीपी ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। इसकी जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ है चोर के पकड़े जाने पर लॉकअप से भागने को लेकर भी कार्रवाई की जाएगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."