Explore

Search
Close this search box.

Search

1 January 2025 8:36 pm

लेटेस्ट न्यूज़

श्री अनन्त इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक अवधेश नारायन चौधरी हुए पंचतत्व में विलीन

30 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

देवरिया । जिला के सलेमपुर तहसील अंतर्गत हृदय गति रुकने से श्री अनन्त इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक अवधेश नारायन चौधरी की मृत्यु हो गई।

श्री अनन्त इंटरमीडिएट कॉलेज के शिक्षक,और वर्तमान प्रबन्धक अवधेश नारायन चौधरी का शुक्रवार को लखनऊ में इलाज के दौरान 7:00 बजे 65 वर्ष की आयु में निधन हो गया । उनके दो पुत्र दिगंबर यादव और जयेंद्र यादव थे। अवधेश नारायन अपने गांव में 2010– 15 के बीच ग्राम प्रधान रहते हुए भी ग्रामीणों की खूब सेवा की है, जिससे कारण शिक्षको ,बच्चों और क्षेत्र के किसी भी अभिभावक को किसी तरह की दिक्त होती थी तो जल्द तुरन्त पूरी करते थे। उनकी सेवा की ही देन थी की उनके जनाजे में आज हजारों लोगों सम्मिलित हुए।

अध्यापक उमेश यादव ने बताया कि आज सतरांव में गरीबों के मसीहा होने के साथ साथ एक सच्चे व्यक्ति को हमने खो दिया जिसकी पूर्ति संभव नहीं है। स्कूल में भी बहुत सारे बच्चों को बिना की शुल्क के पढ़ाया करते है, जिनका शुल्क वे अपने पास से जमा किया करते थे। मेरा उनसे आत्मीय सम्बन्ध था। संदीप सिंह उर्फ टिंकु ने बताया कि आज सतरांव ने अपना नायक खो दिया है।

इसी क्रम में क्षेत्र के विधान परिषद स्नातक छपरा (सारण) वीरेंद्र नारायन ,दीपक मिश्र (विधायक बरहज) रोज कुमार, लालबाबू, रामवीर , सूर्य प्रकाश मिश्रा, धमेंद्र उपध्याय, सन्तोष यादव, अनुज कुमार, विजय शंकर रजक, गेनालाला यादव, दयाशंकर यादव गौरी बाजार, राधेश्याम यादव, पूर्व विधायक स्वामीनाथ यादव,विजय रावत आदि लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़