Explore

Search

November 1, 2024 7:09 pm

आधे रास्ते में डोली से दुल्हन हो गई फुर्र….जब लोगों को पता चला हकीकत, तो फिर पढ़िए क्या हुआ आगे 

2 Views

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के रहने वाले एक युवक के साथ शादी के दिन ही धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मैनपुरी के जीयनपुर गांव में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है और कहा गया है कि शादी के बाद विदा होकर ससुराल आ रही दुल्हन, जेवर लेकर रास्ते से फरार हो गई और उसका कुछ अता-पता नहीं चल रहा है। दरअसल, लड़का-लड़की फेसबुक पर मिले थे और बाद में दोनों ने शादी का फैसला किया। लेकिन शादी के तुरंत बाद दुल्हन डोली छोड़कर रास्ते से फरार हो गई। देखें क्या है पूरा मामला।

डोली छोड़ फुर्र हो गई दुल्हन!

सोशल मीडिया पर पहले दोस्ती हुई और फिर प्यार। प्यार जब परवान चढ़ा दो लड़का-लड़की ने शादी भी कर ली लेकिन रास्ते से ही डोली छोड़कर फरार हो गई दुल्हन।

फेसबुक पर हुई दोस्ती और फिर प्यार

मामला यूपी के मैनपुरी का है जहां आगडिया गांव के मनोज नाम के एक लड़के की फेसबुक पर घोसी की रहने वाली लड़की से दोस्ती हो गई। दोस्ती पहले प्यार में बदली और फिर दोनों ने शादी का फैसला किया।

रस्मों-रिवाज के साथ हुई शादी

पिछले शनिवार लड़का बारात लेकर मऊ पहुंचा और दोनों की एक मंदिर में पूरी रस्मों के साथ शादी हुई। अगले दिन सुबह बारात दूल्हन को डोली में विदा कराकर मैनपुरी के लिए रवाना हुई। लेकिन रास्ते में ही दुल्हन ने सबको चकमा दे दिया और ससुराल पक्ष से मिले जेवर लेकर फरार हो गई।

‘भाई’ संग हुई फरार

दरअसल, दुल्हन को लेकर डोली जब आजमगढ़ जिले के जीयनपुर गांव के पास पहुंची तो अचानक वहां दुल्हन का भाई पहुंच गया और उसने डोली यानी कार रोक ली और किसी काम का बहाना बनाकर दुल्हन को अपने साथ अपनी कार में ले गया। दूल्हन ने दूल्हे पक्ष की ओर से दिए हुए जेवर पहने हुए थे।

दूल्हे का साथ हुआ धोखा

काफी देर इंतजार करने के बाद भी जब दोनों वापस नहीं आए तो, दूल्हे ने दुल्हन को फोन किया लेकिन उसका फोन बंद मिला। इसके बाद दूल्हे पक्ष के लोगों को धोखाधड़ी का अहसास हुआ।

पुलिस कर रही तलाश

दूल्हे की बहन राधा ने जीयनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया है कि धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."