Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:40 am

लेटेस्ट न्यूज़

तस्वीरें बोल रही है…. जब जमकर थिरके थे मोदी… जरा होली की ये खास तस्वीरें तो देखिए?

34 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

आज देशभर में होली बड़ी ही धूमधाम से मनाई जा रही है। होली पर लोग अपने परिवार और दोस्तों को गुलाल और रंग लगाते हैं। होली जितनी आम लोगों के लिए महत्व रखती है उतना ही नेतानगरी में भी इसकी अहमियत है। होली पर सभी पार्टियों के नेता होली कार्यक्रम मनाते हैं और जमकर रंग खेलते हैं। होली पर कुछ नेताओं की पुरानी तस्वीरें वायरल हो रही है। इनमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीरें अक्सर चर्चा में रहती हैं। होली पर एक मौका ऐसा था जब अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी थिरकते नजर आए थे।

वाजपेयी के साथ थिरके थे मोदी

आपको बता दें कि ये तस्वीर तब की है जब अटल वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री थे। पीएम आवास पर आयोजित कार्यक्रम में जब मोदी पहुंचे तो अलग ही माहौल बन गया। होली के रंग में डूबे मोदी और वाजपेयी ढोल की थाप की धुन पर नाचने लगे।

हर साल बड़े धूमधाम से मनाते थे होली

बताया जाता है कि वाजपेयी हर साल होली कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाते थे। उनके आवास पर होने वाले होली उत्सव न केवल उनकी पार्टी के नेता शामिल होते बल्कि विपक्ष के भी कई नेता रंग खेलते थे।

होली पर किया था सत्ता में वापसी का ऐलान

वाजपेयी ने 2004 के लोकसभा से पहले होली के दौरान कहा था कि जनता उन्हें दोबारा वोट देकर जिता रही है। जनता फिर से उनकी पार्टी की सरकार को वापस सत्ता में ला रही है।

पक्ष-विपक्ष के नेता होते थे शामिल

अपने आवास पर होली कार्यक्रम में वाजपेयी ने लोगों से अपील की थी कि सभी मतभेदों को भुलाकर होली मनाई जाए। इस दिन सब नई शुरुआत करें।

आडवाणी को लगाया था गुलाल

होली कार्यक्रम के दौरान वाजपेयी सभी नेताओं को गुलाल और तिलक लगाते थे। 2004 में लोकसभा चुनाव से पहले 7 मार्च को होली पर वाजपेयी ने बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी को गुलाल से टीका लगाया था।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़