Explore

Search
Close this search box.

Search

5 April 2025 5:34 am

अध्यापकों संग विद्यालय में बच्चों ने खेली होली

68 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। जनपद गोण्डा अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों में होली त्यौहार के मद्देनजर हुये दो दिवसीय अवकाश पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने जमकर होली खेली। जिसमे एक दूसरे के मुँह पर अबीर गुलाल लगाया तथा आपस मे गले मिलकर होली त्यौहार की शुभकामनाएं दिया।

इसी क्रम में विकासखंड परसपुर के ग्राम पंचायत प्योली के जे पी एस पब्लिक स्कूल,बेनीमाधव जंग बहादुर इण्टर कॉलेज, तुलसी स्मारक इण्टर कॉलेज,कम्पोजिट विद्यालय पूरे रामभरोसे, प्राथमिक विद्यालय परसपुर प्रथम,कम्पोजिट विद्यालय पूरे हट्ठी सिंह सहित अन्य कई विद्यालय यों में बच्चों ने विद्यालय परिसर में तरह तरह की रंगोली बनाकर अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया। तदुपरान्त उपस्थित छात्र छात्राओं ने अबीर गुलाल के संग मस्ती के साथ होली खेलकर अपनी खुशी का इजहार किया।बच्चे तो बच्चे ही थे इस दौरान विद्यालय के अध्यापकों, अध्यापिकाओं व साथियों के साथ जमकर अबीर गुलाल उड़ाए व एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं देते हुये अपनी खुशी का इजहार किया।जिससे सम्पूर्ण विद्यालय परिसर अबीर गुलाल के रंग से रंगीन हो उठा।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार पाण्डेय, प्रबंधक राम कुमार पाण्डेय, अवशेष गुप्ता, शिखर पाण्डेय,अंकिता सिंह,प्रीति सिंह,,हनुमान प्रसाद कुशवाहा, सुशील, हरिकेश, अवधेश मिश्रा, रामदीन विश्वकर्मा, कीर्ती सिंह, शिवकिशोर पाण्डेय, सादिया खातून, शिवगोपाल शुक्ला सहित समस्त विद्यालय स्टाप व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."