Explore

Search
Close this search box.

Search

5 April 2025 4:16 am

”पतली कमरिया मोरी आय, हाय, हाय…’ बारात में बज रहे इस गाने पर स्कूल बस में बच्चों की थिरकती कमर देख आप कहेंगे, “गज़ब है बच्चों की मस्ती… वीडियो ? देखिए 

71 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

‘पतली कमरिया मोरी आय, हाय, हाय…’ ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है। इतने दिन हो गए, लेकिन मजाल है कि पब्लिक इस गाने से ऊबी हो! जी हां, चाहे शादी हो या फिर बर्थडे पार्टी… इस गाने के बिना सबका जश्न अधूरा सा लगता है। अब सोशल मीडिया पर इस गाने की महिमा को प्रस्तुत करता एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें बालकों का ऐसा जोश है कि उसे देखकर चेहरे पर मुस्कान और दिल में बचपन की यादें आने लगता हैं। हुआ कुछ ऐसा कि सड़क से एक बारात जा रही थी। बस वहीं एक स्कूल बस थी, जिसमें बालक थे। बालकों ने बारात में बज रहे ‘पतलिया कमरिया’ गाने को सुना, और फिर पूरी बस का माहौल ही बदल गया।

बच्चों ने स्कूल बस को बना दिया डांस फ्लोर

यह वीडियो 30 सेकंड का है। इसमें हम देख सकते हैं कि एक बारात सड़क से गुजर रही है, जिसके कारण थोड़ा सा जाम लग गया है। एक स्कूल बस भी वहां खड़ी है। DJ वाला जोर-जोर से गाने बजा रहा है। इसी बीच डीजे वाले बाबू ”पतली कमरिया मोरी आय, हाय, हाय…’ बजा देते हैं। फिर क्या… स्कूल बस में मौजूद बच्चे फुल जोश से नाचने लगते हैं। कुल मिलाकर कहें तो बच्चे उधम काट देते हैं। बच्चों की खुशी देख बारात फिल्माने वाला फोटोग्राफर भी उनका वीडियो बनाने लगता है जबकि महिलाएं उन बच्चों को नाचते हुए देख खुश हो जाती हैं।

इस वीडियो ने बना दिया पब्लिक का दिन

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."