सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
अमेठी: पूर्व सीएम और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की बेटी की शादी में शामिल होने अमेठी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अमेठी सांसद स्मृति इरानी पर निशाना साधा। कहा कि अमेठी की बीजेपी सांसद सिलेंडर वाली सांसद हैं। होली आ गई है, लेकिन गरीब को सिलिंडर नहीं मिला। आज चीनी, आटा, रिफाइंड सभी कुछ महंगा है।
किसानों को आलू की कीमत नहीं मिल रही है, बीजेपी ने किसानों को बर्बाद कर दिया है। किसानों की आय दोगुनी करने की बात कर रहे थे लेकिन कुछ नहीं हुआ। महंगाई बढ़ गई, बीजेपी कहती है कि सिर्फ चार परसेंट बेरोजगारी बची है लेकिन किसी गांव में देख लीजिए कितने बेरोजगार हैं। बस का किराया भी बढ़ा दिया गया है। अखिलेश ने कहा कि जो लोग राजनीति में रुचि रखते हैं वे सभी अमेठी को जानते हैं। मैं पहले भी अमेठी आया हूं। मैं जनता को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने अमेठी में सपा को चुना और विधायक बनाया। प्रदेश के हालात आप से छिपे नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि आज महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। अगर गरीब है तो इस सरकार में उसे न्याय नहीं मिल सकता। विपक्ष ने जो भी सवाल उठाए उसके जवाब नहीं दिए गए। बीजेपी के एक साथी उद्योगपति का 20 लाख करोड़ से ज्यादा का पैसा डूब गया और एलआईसी और स्टेट बैक का पैसा डूब गया और जनता जानना चाहती है कि जिनके कारण पैसा डूबा उन पर कार्रवाई होगी या नहीं।
बुलडोजर किसी समस्या का समाधान नहीं
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बुलडोजर किसी समस्या का समाधान नहीं है। इस देश को संविधान से चलना चाहिए, लेकिन नहीं चल रहा है। बिना समाजवाद के सेकुलरिज्म कैसे संभव है। सड़कों पर सांड़ घूम रहे है। ये सिर्फ 40 लाख करोड़ का सपना दिखा रहे हैं। कारखाने लगाने वाले उद्योगपति यहां से फरार हो गए हैं।
सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा सपा गठबंधन
अखिलेश ने कहा कि हमारा गठबंधन सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा। कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ने पर कहा कि जिससे गठबंधन है, उसी के साथ 2024 का चुनाव लड़ा जाएगा। अखिलेश यादव ने कहा कि गायत्री और उनके परिवार के साथ अन्याय हुआ है. हमें उम्मीद है कि न्यायालय से उन्हें न्याय मिलेगा।
गौरीगंज विधायक पर कसा तंज
अखिलेश ने अपनी ही पार्टी के गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह पर तंज कसा। कहा कि ये उनसे पूछिए की वो मुख्यमंत्री से मिलने जाते है तो सड़क क्यों नहीं बनवा पा रहे हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."