राकेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया। जनपद के सलेमपुर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन। संपूर्ण समाधान दिवस में सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
सीडीओ ने बताया कि कुल 96 प्रार्थना पत्र आए थे जो विभिन्न विभाग से संबंधित थे जिसमें 12 का निस्तारण कर दिया गया। बाकी में टीम गठित कर जांच का आदेश दिया गया है। इसी बीच संपूर्ण समाधान दिवस में एक ऐसा मामला आया जिसे देख सभी अधिकारी भी हैरान हो गए।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=mUrXDZulTdM[/embedyt]
बता दें कि देवरिया जनपद सलेमपुर तहसील के लार थाना क्षेत्र के अंतर्गत तकिया धरहरा में एक महिला की भूमि पर 1 साल पूर्व से दबंगों ने कब्जा कर लिया है। उस महिला की पुत्री का विवाह 12 मार्च 2023 को है और वह न्याय के लिए अधिकारियों का दरवाजा खटखटा रही है। उस महिला को अभी तक न्याय नहीं मिल पाया।
जब इस मामले पर समाधान दिवस में पत्रकारों ने मुख्य विकास अधिकारी से बात किया तो मुख्य विकास अधिकारी ने यह बताया कि टीम गठित कर मौके का जांच करने का निर्देश दिया गया है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का भी आदेश दिया गया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."