Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:59 am

लेटेस्ट न्यूज़

6 करोड़ 85,00,000 कैश के साथ 2 युवक पकड़ा गया तो पढ़िए फिर कौन सा ‘चक्कर’ शुरू हुआ ?

53 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट 

भीलवाड़ा: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की एक घटना ने पुलिस को भी हैरान कर दिया। यहां प्रताप नगर थाना पुलिस ने एक कार से 6 करोड़ 75 लाख रुपए की बड़ी नगदी बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया है। कुछ ही देर बाद एक कंपनी ने अपने वकील के माध्यम से इस नगदी के स्वामित्व का दावा करते हुए कहा कि कार में 6 करोड़ 85 लाख रुपए भेजे गए थे। 100,00,00 कहां गायब हो गए।

2000 और 500 के नोटों की गड्डियां मिली

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा ने बताया कि प्रताप नगर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली है। बुधवार दोपहर को पुर रोड पर गुजरात नंबर की एक कार को पकड़ा, जिसकी तलाशी लेने पर एक कट्टे में 2000 और 500 के नोटों की गड्डियां मिली। पुलिस ने गुजरात के रहने वाले राहुल चावड़ा और जयदीप चावड़ा को हिरासत में लेकर थाने ले आए। रूपयों की गिनती करने पर 6 करोड 7500000 रुपए निकले। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा ने यह भी बताया कि यह नगदी बरामद करने के बाद भी थाने में कोई भी नहीं आया। दोनों युवक भी पुलिस को कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। वहीं इतनी बड़ी रकम की पुलिस की ओर से जब्ती की सूचना के बाद अहमदाबाद में मेक टेक कंपनी के मालिक कमलेश शाह अपने वकील शहजाद मोहम्मद को प्रताप नगर थाना भेजा।

उनका कहना है कि एग्रीकल्चर जमीन खरीदने के लिए अहमदाबाद से 6 करोड़ 85 लाख रुपए ड्राइवर और हेल्पर के साथ भीलवाड़ा भेजे थे। जमीन का सौदा नहीं होने के कारण यह कर्मचारी वापस नगदी लेकर अहमदाबाद जा रहे थे। पूरा पैसा कंपनी का है। कंपनी मालिक का कहना है कि पुलिस ने उनसे कोई संपर्क नहीं किया। कंपनी के वकील शहजाद मोहम्मद ने प्रताप नगर थाने में आकर कहा कि कंपनी के कर्मचारी अहमदाबाद से 6 करोड़ 85 लाख रुपए लेकर आए थे। अब यह 6 करोड 750,00,00 रुपए कैसे हो गए। कंपनी से जो पैसा लाया गया उसके सारे कागजात उनके पास है। पुलिस अब इस मामले में तफ्तीश में जुटी है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़