सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जोधपुर। स्वच्छ भारत मिशन के क्षेत्र में 2013-14, दस सालों से समर्पित होकर तेजी से कार्य कर रही सर्व जनहित एवं विकास सेवा संस्थान के अध्यक्ष स्वच्छता प्रेरक विष्णु सरगरा का नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियों की सफाई और स्वच्छता को लेकर एमओयू में 1 साल बेमिसाल कार्य हुआ है।
नगर निगम और संस्थान के अध्यक्ष विष्णु सरगरा के मध्य एमओयू हुए आज 1 साल हो गया जिसकी प्रगति रिपोर्ट बुधवार को नगर निगम आयुक्त से मुलाकात कर स्वच्छ भारत मिशन अधिशासी अभियंता सुनील व्यास को सौंपी गई।
संस्थान की स्वच्छता विभाग प्रभारी विनीता हंस ने बताया कि हमारी संस्थान स्वच्छता रैंकिंग में जोधपुर को नंबर वन बनाने के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण और जी-20 में हमारे संस्थान के अध्यक्ष विष्णु सरगरा की अध्यक्षता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की जिसमें स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर के वार्डों, चौराहों, कॉलोनियों, पर्यटन स्थलों, अस्पताल परिसर, शमशान व विश्राम घाट, विद्यालयों, पुलिस थाना परिसर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया। साथ ही वार्डों को खुले में शौच मुक्त, सिंगल यूज प्लास्टिक अवेयरनेस कार्यक्रम आम जनता के बीच निरंतर चलाए जिसके फल स्वरूप स्वच्छता कार्यों को देखते हुए नगर निगम द्वारा संस्थान के अध्यक्ष विष्णु सरगरा के मध्य एमओयू साइन हुआ।
1 साल में जोधपुर शहर में बेमिसाल स्वच्छता कार्य हुए। जिसकी रिपोर्ट नगर निगम, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वच्छता मंत्रालय को भेजी गई।
इस अवसर पर नगर निगम कनिष्ठ अभियंता (एसबीएम) गिरीश पुरोहित, स्वास्थ्य अधिकारी सचिन मौर्य, संस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग प्रभारी चतराराम मोल, अल्पसंख्यक प्रभारी मेहरून्निसा सिलावट व सुनील आदि मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."